Horoscope April 2025 तुला राशि (Libra) के जातकों को अप्रेल महीने में किसी भी निर्णय को भावनाओं में बहकर लेने से बचना होगा। आपको माह की शुरुआत में अपने काम को पूरा करने के लिए अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करने पड़ सकते हैं। इस दौरान करियर-कारोबार के सिलसिले में जरा ज्यादा ही भागदौड़ करनी पड़ सकती है। कुल मिलाकर माह के पूर्वार्ध में आपको आराम कम व परिश्रम ज्यादा करना पड़ेगा।
Horoscope April 2025