
जुलाई में है आपका जन्मदिन तो जानिए अपनी खासियतें, जानें भविष्य, व्यक्तित्व और स्वभाव की खूबियां
July Born People Astrology: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस भी ग्रह नक्षत्र के तहत जिस भी महीने और समय में कोई व्यक्ति पैदा होता है, उसका व्यक्ति के जीवन पर गहरा असर पड़ता है। जुलाई के जन्म लेने वाले लोगों के व्यक्तित्व के बारे में बात करें तो साल के 7वें महीने में पैदा होने वाले लोग प्रायः मूडी और रहस्यमी होते हैं। हालांकि ये शांत होते हैं और जीवन में आशावादी होते हैं। ऐसे लोग हर फैसले को सोच समझ कर लेते हैं। जुलाई के महीने में जन्म लेने वालों को पता होता है कि उन्हें कब कितना और कहां बोलना है। स्वभाव में यह डिप्लोमैटिक होते हैं लेकिन इनका मन बेहद ही साफ होता है और यह किसी के प्रति कोई छल कपट का भाव नहीं रखते हैं।
जुलाई माह छाया ग्रह केतु से प्रभावित होता है। मान्यता है कि इस माह में जन्मे लोग ऊंचाई तक पहुंचते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जुलाई में जन्मे लोग करियर को लेकर फोकस्ड रहते हैं। ये मेहनती होते हैं, जिससे जिस भी क्षेत्र में काम करना चाहते हैं, इन्हें वहां सफलता मिलती है। इनको लोगों से अपना काम निकलवाना आता है और अपनी मेहनत से लोगों को अपना मुरीद बना लेते हैं। इस महीने जन्मे लोग जिस भी कंपनी या संस्था से जुड़कर काम करते हैं उसे कभी भी निराश नहीं करते हैं और कार्यक्षेत्र का माहौल हमेशा इनके अनुकूल रहता है।
ये भी पढ़ेंः
जुलाई में जन्मे लोगों को बहुत जल्दी गुस्सा नहीं आता है लेकिन जब इन्हें गुस्सा आता है तो उसको आक्रामक तरीके से प्रकट करते हैं। हालांकि इन्हें गलती का एहसास हो तो दूसरों से माफी मांगने के लिए भी तैयार रहते हैं।
इसके अलावा जुलाई में जन्मे लोग दिल से कोमल होते हैं। अपने परिवार के पास ही रहना चाहते हैं और कोशिश करते हैं कि परिवार वालों को किसी चीज की कमी ना हो।
जुलाई में जन्मे लोग प्रायः अपने स्वास्थ्य को लेकर लापरवाह होते हैं और अपने काम के चलते अपने परिवार की जरूरत पर ध्यान नहीं देते हैं। कई बार इन्हें शारीरिक और मानसिक परेशानियों से भी जूझना पड़ता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जुलाई में जन्मे लोगों को दिल टूटने का डर सताता रहता है, इसलिए जल्द प्रेम संबंध नहीं बनाते है। लेकिन एक बार जब ये किसी रिश्ते में आ जाते हैं तो उसे पूरी तरह से निभाते हैं। साथ ही अपने पार्टनर के प्रति वफादार रहते हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जुलाई में जन्मे लोगों की राशि कर्क और सिंह हो सकती है। यदि किसी व्यक्ति का जन्म 1 जुलाई से 22 जुलाई के बीच हुआ है तो उसकी राशि कर्क होगी, जबकि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 23 जुलाई से 31 जुलाई के बीच है तो उसकी राशि सिंह होगी।
Updated on:
28 Jun 2024 05:54 pm
Published on:
28 Jun 2024 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
