8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

काम राजयोग से तीन राशियों को मिलेगा छप्‍पर फाड़ पैसा, यादगार होगी साल 2024 की शुरुआत

Brihaspati Shukra yuti ज्‍योतिष के लिहाज से साल 2023 का आखिरी महीना दिसंबर बेहद खास है। इस महीने काम राजयोग बना है, जिससे तीन राशियों के लोगों को छप्परफाड़ पैसा मिलेगा। इसका सकारात्मक लाभ जनवरी में भी रहेगा। इससे इन तीन राशियों के लोगों की नए वर्ष 2024 की शुरुआत शानदार हो जाएगी तो आइये जानते हैं किसकी चमकेगी किस्मत।

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Dec 14, 2023

guru_shukra_1.jpg

गुरु शुक्र युति से बना काम योग, इससे तीन राशियों के लोगों को होगा जबरदस्त लाभ

क्या है काम राजयोग
ज्योतिष के अनुसार 30 नवंबर 2023 को सुख समृद्धि के प्रदाता शुक्र ने तुला राशि में गोचर किया था। इस दौरान गुरु बृहस्‍पति मेष राशि में थे। इस तरह शुक्र और बृहस्‍पति ग्रह आमने सामने हो गए, जिससे शुभ समसप्‍तक योग बन गया और दोनों ग्रह एक दूसरे पर शुभ प्रभाव छोड़ने लगे। इसी के कारण एक तरह से बना शुक्र और गुरु का संयोग काम योग का निर्माण करने लगा। मान्यता है कि इस राजयोग से व्यक्ति की सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है और अटके काम पूरे हो जाते हैं। साथ ही सभी कार्यों में सफलता मिलती है। इसका राशिचक्र की 3 राशियों पर बेहद शुभ प्रभाव पड़ने लगा, आइये जानते हैं कौन हैं वे लकी राशियां..

काम राजयोग 2023 का इन तीन राशियों को मिलेगा फायदा
मेष राशि
आपकी राशि मेष है तो नववर्ष 2024 की शुरुआत गुरु और शुक्र के प्रभाव से यादगार रहेगी। अगर लंबे समय से आपका कोई काम अटका है तो इस समय पूरा हो सकता है। इस समय आपको परिवार के साथ भी अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा। शादीशुदा लोगों के जीवन में प्‍यार की बहार आएगी। वहीं नौकरीपेशा लोगों के लिए पदोन्‍नति के संकेत हैं। कार्यक्षेत्र में आपको लाभ होने की भी संभावना है। व्‍यापारी हैं तो बिजनेस में अच्‍छा मुनाफा होगा और आपका जीवन खुशियों से भरा रहेगा।

ये भी पढ़ें: कैसे होते हैं मेष राशि के लोग, जानिए प्रमुख विशेषताएं


कर्क राशि
आपकी राशि कर्क है तो काम राजयोग आपके काम का है। इससे आपको इतना लाभ मिलेगा कि आपका घर खुशियों से भर जाएगा। काम राजयोग साल 2024 की शुरुआत में ही ढेर सारी खुशियां लेकर आएगा। आपके रूके हुए काम पूरे होंगे। इस समय कर्क राशि के लोग जमीन या प्रॉपर्टी आदि खरीद सकते हैं। इसके साथ ही कर्क राशि वाले लोग नया वाहन भी खरीद सकते हैं। इस समय आपके परिवार में खुशियां आएंगी, प्रॉपर्टी में निवेश आपके लिए लाभदायक होगा। माता-पिता और प्रेमी या जीवनसाथी का भी पूरा सहयोग मिलेगा। हालांकि घर की मरम्‍मत पर पैसा खर्च हो सकता है। पिता के साथ रिश्‍ते बेहतर होंगे। अगर आपके मन में कोई इच्‍छा है तो वो भी काम योग के प्रभाव से पूरी हो जाएगी। भाई-बहनों के साथ इस समय रिश्‍ते अच्‍छे रहेंगे और आप हर सुख-सुविधा का आनंद ले पाएंगे।


सिंह राशि
काम राजयोग के प्रभाव से सिंह राशि के लोगों के लिए जनवरी का महीना बेहद शुभ होगा। इससे सिंह राशि वालों को हर क्षेत्र में सफलता मिलने की संभावना है। इस समय आप अपने जरूरी काम निपटा सकते हैं और अगर कोई काम रूका हुआ था तो इस समय पूरा हो जाएगा। नौकरीपेशा लोगों को काम राजयोग के प्रभाव से करियर में आगे बढ़ने के अच्‍छे अवसर मिलेंगे। इस समय सिंह राशि वालों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इस समय समाज में आपकी प्रतिष्‍ठा भी बढ़ेगी। यदि सिंह राशि के व्‍यापारी हैं तो इस समय बड़ा मुनाफा हो सकता है। इस समय आपको संतान की ओर से कोई अच्‍छी खबर मिल सकती है। भाई-बहनों के साथ अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा। वहीं छात्रों की उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त करने की इच्‍छा भी पूरी हो सकती है।