panchang 6 march 2025
बृहस्पतिवार, 06 मार्च, 2025
शुभ वि. सं: 2081
संवत्सर का नाम:कालयुक्त
शाके सम्वत:1946
हिजरी सम्वत : 1446
मु.मास : रमजान-05
अयन:उत्तरायण
ऋतु:बसंत
मास:फाल्गुन
पक्ष:शुक्ल
शुभ तिथि: भद्रा संज्ञक सप्तमी तिथि दिन में 10.51 तक, तदुपरान्त जया संज्ञक अष्टमी तिथि रहेगी। भद्रा संज्ञक तिथि में शुभ व मांगलिक कार्य नहीं किए जाते। कोर्ट कचहरी, चुनाव, शल्य क्रिया, व्रत, पूजा, दान पुण्य आदि कार्य के लिए शुभ रहती है। जया संज्ञक तिथि में विद्याध्ययन, गायन, वादन, नृत्य आदि कलात्मक कार्यों के लिए शुभ रहती है। सप्तमी अष्टमी मध्यम फलदायी होती है।