
Lakshmi Ji ke totke
Tone Totke : किसी भी कार्य को करने या उसके लिए शुरुआत करने से पूर्व जब घर से निकलो तो अपने स्वर जरूर देखें। दाहिना और बयाँ दोनों स्वर में से दाहिना स्वर चलता रहे तब उठते वक्त अपना दाहिना कदम आगे की तरफ बढ़ाकर घर से बाहर निकले।
जीवन में बहुत बार देखा गया है कि कुछ एक स्थान से दूसरे स्थान पर अपने किसी कार्य सिद्धी के लिए जाते हैं। लेकिन समय व पैसा खराब होने के बावजूद उनके कार्य सम्पन्न नहीं होते। इस पोस्ट में हम जानेंगे कि कब और किस तरह यात्रा करें ताकि यात्रा लाभदायक रहें।
अंक 1, 4
1 तथा 4 अंक वाले सदैव सोमवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को ही यात्रा करें। सदैव साथ में लाल रंग का बैग या सूटकेस ले जाएं। जाते समय घी व रोटी, चीनी का चूरमा खा कर जाएं। सदैव अपने पितरों का फोटो साथ में रखें। यात्रा के समय कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखें। यदि हो सके तो सुबह की यात्राएं ज्यादा शुभ रहेंगी। घर से दोपहर 12 बजे से पहले ही निकल जाएं। उत्तर दिशा व पश्चिम दिशा विशेष लाभदायक रहेंगी। यात्रा में अपने साथ मिठाई जरूर ले जाएं।
अंक 3, 6, 9
3, 6 तथा 9 अंक वालों को सदैव सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार को ही यात्रा करनी चाहिए। साथ में सदैव घी या छाछ ले जानी चाहिए। यदि चंदन का टीका लगाकर घर से रवाना हो तो विशेष रूप से फलदायी रहेगा। इसमें भी विशेषकर अंक 6 वालों को इत्र या परफ्यूम का प्रयोग करना चाहिए। रसदार मिठाई खाकर ही घर से निकलना चाहिए। यदि यात्रा के लिए निकलते समय कोई नीच जाति का या सफाई वाला मिल जाएं तो उसे प्रणाम कर कुछ रुपए देने चाहिए। यदि ऐसा न हो तो सदैव अपनी बहन या बुआ का मुंह देखकर जाना भी विशेष फलदायी रहेगा। कभी भी 8, 17, 26 को यात्रा न करें। हनुमानचालिसा का पाठ कर के जावें।
अंक 2, 5, 7
2, 5 तथा 7 अंक वालों को सदैव सोमवार, बुधवार, शनिवार तथा रविवार को यात्रा करनी चाहिए। उन्हें अपने साथ काला, लाल, ब्राउन या हरे रंग का बैग या सूटकेस ले जाना चाहिए। घर से निकलते समय दही व मिश्री खाकर जाना चाहिए। दोपहर के बाद घर से निकलना ज्यादा लाभदायक रहेगा। शिवमंदिर में इमरती या गणेश मंदिर में लड्डू चढ़ाकर जाएं। पूर्ण स्वार्थसिद्धि होगी। सदैव जाते समय अपने घर के मंदिर में पांच अगरबत्ती करें। उत्तर व पूर्व दिशा में यात्रा करना लाभदायक रहेगा। यात्रा पर जाने से पूर्व अपने घर में मंदिर में पांच रुपए का सिक्का रखें। जब भी यात्रा से वापस लौटे तो उसका प्रसाद चढावें। अपने साथ हरे रंग का तौलिया या रूमाल सदैव लेकर जाएं। जाते समय चप्पल, सैंडल पहने तो ज्यादा अच्छा रहेगा।
अंक 8
इस अंक वालों को सदैव शुक्रवार, शनिवार एवं सोमवार को यात्रा करनी चाहिए। गहरे रंग के कपड़े पहनकर जाना चाहिए। कभी भी सफेद रंग का बैग या दही-छाछ अपने साथ न लेकर जाएं। अपने घर के मंदिर में 51 रुपए रखकर जाएं। जब भी लौटे तो देवी के प्रसाद चढ़ावें। उत्तर, दक्षिण व पूर्व दिशा ज्यादा लाभदायक रहेगी। सदैव यात्रा अकेले करें। ज्यादा लोगों का साथ हानिकारक रहेगा। जहां तक हो सके, शाम के समय ही यात्राएं करें। 4, 13, 22, 31 तारीख को कभी यात्रा न करें। रसदार मिठाई खा कर घर से निकलें। जैसे ही आप अपनी जगह पर पहुंचे तो सीधे पहले उस शहर की धरती माता को प्रणाम करें। यदि आप काले घोड़े की नाल की अंगूठी पहनकर जाएंगे तो शत-प्रतिशत सफलता मिलेगी।
Published on:
08 Feb 2018 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
