26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold in Astrology- सोना पहनने से इन लोगों को बचना चाहिए, जानें इसका कारण

- सोना जिसे अंग्रेजी में गोल्ड कहते हैं ये हर किसी को अपनी ओर खींचता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे पहनना हर किसी के लिए शुभ नहीं होता। कारण ये है कि कुछ राशियों के जातकों के लिए सोना पहनना शुभ नहीं कहा जाता।

3 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Sep 11, 2023

gold_astro.png

,,

Gold in Astrology: रत्न के समान ही विभिन्न धातुओं का भी जीवन में अलग ही प्रभाव पड़ता है। ऐसे में जिस प्रकार हर कोई हर रत्न का धारण नहीं कर सकता, उसी तरह हर धातु की भी अपनी एक खासियत होती है, जिसके चलते यह हर किसी को फलती नहीं है।

ऐसी ही एक धातु सोना भी है, जिसकी ओर हर कोई आकर्षित तो होता है। लेकिन, हर किसी को शुभ प्रभाव दे ये संभव नहीं होता। इसी के चलते कई बार लोगों को सोना पहनने से नुकसान तक झेलना पड़ता है। कुल मिलाकर सोना धारण करने से कई बार लोगों को जीवन में अशुभ घटनाओं का तक सामना करना पड़ जाता है। परंतु वहीं सोना कई बार कई लोगों के लिए सोना के लिए अत्यंत शुभ और विशेष फलदायक भी हो जाता है।

इन्हीं सब को देखते हुए ज्योतिष में सोने यानि गोल्ड से जुड़ी कुछ खास बातें भी बताई जाती है, जिसके तहत यह बताया गया है कि किन राशि के जातकों को सोना पहनने से या तो कोई नुकसान का सामना करना पड़ता है या किसी ऐसा घटना का सामना करना पड़ता है जिस के चलते उनको अत्यंत दुख का सामना करना पड़ता है।

वृषभ राशि (Taurus)-
शुक्र के स्वामित्व वाली राशि वृषभ के संबंध में कहा जाता है कि सोना इन्हें शुभता प्रदान नहीं करता है। माना जाता है सोना धारण करने पर इस राशि के जातकों को अधिकतर किसी ना किसी प्रकार के नुकसान का सामना करना पड़ता है।

मिथुन राशि (Gemini)-
बुध के स्वामित्व वाली राशि मिथुन के लिए भी सोना उत्तम नहीं माना गया है, माना जाता है कि सोना इस राशि के जातकों को नुकसान प्रदान करता है। वहीं जिन जातकों की कुंडली में बृहस्पति की स्थिति खराब होती है सोना खरीदना या पहनना नहीं ऐसे लोगों को नहीं फलता है।

कन्या राशि (Virgo)-
बुध के स्वामित्व वाली राशि कन्या के जातकों के संबंध में तो यहां तक कहा जाता है कि इन्हें भूलकर भी सोना धारण नहीं करना चाहिए। इसके संबंध में जो कारण बताया जाता है उसके अनुसार कन्या राशि वालों को कई बार सोना पहनने की वजह से जीवन में कुछ ऐसी घटनाओं का सामना करना पड़ता है, जिससे इनके मान-सम्मान की हानि होती है।

कुंभ राशि (Aquarius)-
शनि के स्वामित्व वाली राशि कुंभ के लोगों को भी सोना या सोने से बनी चीज नहीं पहनने के कई कारण बताए जाते हैं। इसके तहत कहा जाता है कि कुंभ राशि के जातकों पर सोना धारण करने से अनेक प्रकार के नुकसान की संभावना बनी रहती है। यहां तक की कई बार तो सोना पहनने से इन्हें अनेक दुखों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में कुंभ के जातक अत्यंत परेशान हो जाते हैं।

केवल शौक के लिए न पहने सोना, जानें कारण (for whome Wearing Gold Is Not Lucky)

ज्योतिष के जानकारों के अनुसार हमें सोना केवल शौक के लिए नहीं बल्कि अपनी आवश्यकता और जरुर के हिसाब से पहनना चाहिए, कारण ये है कि सोना जातकों में गर्मी और ऊर्जा दोनों पैदा करता है, इससे विष का प्रभाव खत्म हो जाता है। ऐसे में यदि सोना अगर फलित हो तो व्यक्ति को समृद्ध बनाता है, लेकिन यदि यही सोना फलित न होकर नुकसानदायक हो तो यह व्यक्ति को कई प्रकार की बड़ी कठिनाइयों में डाल देता है।
कुल मिलाकर यदि यदि कुंडली में बृहस्पति की स्थिति खराब है तो सोना धारण नहीं करना चाहिए।