25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समझदारों से भी हो जाती हैं एेसी अजीब गलतियां, कहीं आप तो नहीं करते!

एक व्यक्ति के मन में तरह-तरह के सवाल उठते थे। सवालों के समाधान के लिए वह संतों के चक्कर लगाया करता। हालांकि, वह खुद भी बेहद समझदार था लेकिन...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rajeev sharma

Nov 26, 2015

एक व्यक्ति के मन में तरह-तरह के सवाल उठते थे। सवालों के समाधान के लिए वह संतों के चक्कर लगाया करता। हालांकि, वह खुद भी बेहद समझदार था लेकिन अपने प्रश्नों के उत्तर उसे दूसरों से प्राप्त करने में ज्यादा रुचि थी।

एक दिन एक प्रसिद्ध महात्मा उसके शहर में आए। वह महात्मा के पास पंहुच गया और उनसे प्रार्थना की कि वो कुछ उपदेश और प्रवचन दें।

महात्मा ने उसे गौर से देखा और कहा कि मेरा उपदेश यह है कि आज के बाद किसी से कोई उपदेश मत मांगना। यह सुनकर वह व्यक्ति सोच में पड़ गया।

- स्त्री हो या पुरुष, ये 6 काम करने में नहीं अानी चाहिए शर्म

तब महात्मा ने प्रश्न किया- अच्छा एक बात बताओ कि सच बोलना अच्छा है या बुरा?

उस व्यक्ति ने जवाब दिया- अच्छा।

महात्मा ने फिर उससे पूछा- चोरी करना ठीक है या गलत?

उस जिज्ञासु व्यक्ति ने जवाब दिया- गलत।

महात्मा ने दोबारा प्रश्न किया- बताओ समय का सदुपयोग करना चाहिए या नहीं?

उस व्यक्ति ने जवाब दिया- हां करना चाहिए। इस प्रकार उस महात्मा ने कई प्रश्न उससे किए और सभी का उसने सही जवाब दिया। इस पर महात्मा ने उसे कहा कि तुम सब जानते हो, तुम्हें सभी गुणों का ज्ञान है परन्तु अज्ञानता यह है तुम उन्हें असली जीवन में ग्रहण नहीं करते।

- ये 4 गलतियां खत्म कर देती हैं पूजन का शुभ फल, इनसे बचें

जो ज्ञान तुम्हारे पास है उसे जीवन में अमल करो, गुणों का ज्ञान मात्र होने से काम नहीं चलता। उन पर अमल करो, इसी में तुम्हारी भलाई है, उपदेश सुनने में नहीं। उसे समझ आ गया कि जब तक वह अंदर की आवाज नहीं सुनेगा, तब तक यूं ही भटकता रहेगा।

पढ़ना न भूलेंः

- धर्म, ज्योतिष और अध्यात्म की अनमोल बातें