scriptअब खुद ही ठीक कर सकते हैं बाइक का पंक्चर, ये लिक्विड आएगा आपके काम | Fix Bike Puncture By This Revolutionary Liquid | Patrika News
ऑटोमोबाइल

अब खुद ही ठीक कर सकते हैं बाइक का पंक्चर, ये लिक्विड आएगा आपके काम

Bike का टायर पंक्चर ठीक होने में लगता है समय
इस लिक्विड की मदद से आसानी से ठीक हो जाता है पंक्चर
ये लिक्विड डालने से ही ठीक किया जा सकता है पंक्चर

Nov 16, 2019 / 10:55 am

Vineet Singh

Bike Puncture Fix

Bike Puncture Fix

नई दिल्ली: अगर आप बाइक चला रहे हों और आपकी बाइक का टायर पंक्चर हो जाए तो इससे आपको दिक्कत हो सकती है लेकिन अगर आपके पास अगर ऐसा लिक्विड हो जिससे पंक्चर आसानी से ठीक हो जाए तो ये आपका काफी समय बचा सकता है साथ ही आपके काफी पैसे भी बच जाते हैं। तो आज इस खबर में हम आपको इस चमत्कारी लिक्विड के बारे में बताने जा रहे हैं।
इस मार्केट में थोक के भाव मिलती हैं लाखों की सुपरबाइक्स

दरअसल हाल ही में बाइक सील नाम की कंपनी ने एक चमत्कारी लिक्विड लांच किया है जिससे कुछ ही सेकंडों में बाइक के पंक्चर को पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है। इस प्रोडक्ट की खास बात यह है कि इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी मैकेनिक की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। इसे आप खुद ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
R15 और Pulsar को मात दे रही है Xtreme 200S, जानिए कितनी है कीमत

खुशखबरी! Honda की कारों पर मिल रहा 5 लाख का बंपर डिस्काउंट

यह प्रोडक्ट लिक्विड फॉर्म में आता है इसलिए आप इसे बड़ी आसानी से अपनी बाइक के साथ कैरी कर सकते हैं और बाइक पंक्चर होने के कुछ ही मिनटों में इसे ठीक भी कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको अपने टायर में उस जगह पर इस लिक्विड को डालना होता है जहां पर कील या फिर कोई नुकीली चीज से छेद हो गया हो।
लॉन्चिंग से पहले स्पॉट हुई Toyota Vellfire, जल्द हो सकती है भारत में लॉन्च

इसके बाद आपको बस अपने टायर को वैसे ही छोड़ देना है क्योंकि बाकी का काम ये चमत्कारी लिक्विड अपने आप कर देता है और फिर आप अपनी बाइक को ले जा सकते हैं।

Home / Automobile / अब खुद ही ठीक कर सकते हैं बाइक का पंक्चर, ये लिक्विड आएगा आपके काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो