scriptLok Sabha Elections 2024: रामनवमी के मौके पर अयोध्या जा सकते हैं पीएम मोदी, राममंदिर मुद्दे को चुनाव में भुनाने की कोशिश | PM Modi can go to Ayodhya on the occasion of Ram Navami Lok Sabha Elections 2024 | Patrika News
अयोध्या

Lok Sabha Elections 2024: रामनवमी के मौके पर अयोध्या जा सकते हैं पीएम मोदी, राममंदिर मुद्दे को चुनाव में भुनाने की कोशिश

रामनवमी पर अयोध्या को एक बार फिर से दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। सूत्रों की मुताबिक रामनवमी के दिन बीजेपी बड़ा आयोजन करने जा रही है।

अयोध्याMar 19, 2024 / 06:17 pm

Aman Kumar Pandey

pm_modi_ram_lala_darshan.jpg

पीएम मोदी

Lok Sabha Elections 2024: रामनवमी पर अयोध्या को एक बार फिर से दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। सूत्रों की मुताबिक रामनवमी के दिन बीजेपी बड़ा आयोजन करने जा रही है। बताया जा रहा है कि इस खास पूजा में पीएम नरेंद्र मोदी भी हिस्सा ले सकते हैं। आपकों जानकारी के लिए बता दें कि भारत में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को है।
यह भी पढ़ें

अखिलेश-चंद्रशेखर की सियासी जंग के बीच मायावती ने यूपी की इस सीट पर चला बड़ा दांव! दिलचस्प हुई लड़ाई

19 अप्रैल को मतदान

इस साल रामनवमी 17 अप्रैल को है। और 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण शुरू होने वाला है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि भगवान राम का आर्शीवाद लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अयोध्या धाम जा सकते हैं। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम 4 जून को आने वाले हैं। इसपर पीएम मोदी ने पहले ही कह दिया 4 जून को 400 पार
यह भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव के बीच जेल में आजम खान से मुलाकात करेंगे चंद्रशेखर आजाद, बेटे से कहा- हर दर्द का होगा हिसाब

राम मंदिर मुद्दे को चुनाव में भुनाने का प्रयास करेंगे पीएम मोदी

भारतीय जनता पार्टी के गठन के साथ से ही राम मंदिर निर्माण का मुद्दा उसके घोषणा पत्र के पहले पन्ने पर रहा है। इस साल राम मंदिर बन कर तैयार हो चुका है। बड़ी संख्या में भक्त रामलला के दर्शन भी कर रहे हैं। ऐसे में पीएम मोदी इस मुद्दे को लोकसभा चुनाव 2024 में भुनाने का प्रयास करेंगे। आपको जानकारी के लिए बता दें कि 2019 के आम चुनाव में यूपी की कुल 80 लोकसभा सीटों में से बीजेपी गठबंधन 64, सपा 5, कांग्रेस एक और मायावती की बसपा पार्टी 10 सीटें हासिल की थी।

Home / Ayodhya / Lok Sabha Elections 2024: रामनवमी के मौके पर अयोध्या जा सकते हैं पीएम मोदी, राममंदिर मुद्दे को चुनाव में भुनाने की कोशिश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो