
प्रतीकात्मक फोटो
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए मतदान जारी है। पहले दो घंटों में मतदान को लेकर लोगों में कम रूचि नजर आयी लेकिन 9 बजे के बाद मतदान में तेजी देखने को मिली। मतदाता घर से बाहर निकले और 11 बजे तक 20.09 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया। सदर सीट पर सबसे कम 13 प्रतिशत व लालगंज में सर्वाधिक 23 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया।
बता दें कि सातवें चरण में आज जिले की 10 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। सुबह सात बजे निर्धारित समय पर मतदान शुरू हुआ। मतदान शाम छह बजे तक होगा। मतदान जिले में 2345 मतदान केंद्रों के 4292 बूथों पर मतदान चल रहा है। जिसमें 313 शहरी व 3979 ग्रामीण बूथ हैं। दस विधानसभा सीटों पर 114 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनके भाग्य का फैसला मतदाता कर रहे हैं।
जिले में 36,45,548 मतदाता है जिसमें 19,13,074 पुरुष व 17,32,384 महिला शामिल हैं। यही मतदाता आज प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे है। मतदाताओं ने अपनी चुप्पी अब तक नहीं तोड़ी है। बूथों पर पहले दो घंटें में मतदाताओं की संख्या कम दिखी थी। यही वजह रही कि सुबह 9 बजे तक मात्र 8.07 प्रतिशत ही मतदान हुआ था लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओं की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ। 11 बजे तक जिले में 20.09 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। सदर सीट पर 13 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि लालगंज में सर्वाधिक 23 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदाधिकार का प्रयोग किया।
मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए है। पुलिस के साथ ही बूथों पर सेना के जवान मोर्चा संभाले हुए है। वहीं मजिस्ट्रेट लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैै। खुद डीएम, एसपी, मंडलायुक्त और डीआईजी सड़क पर नजर आ रहे है। अब तक कहीं किसी तरह के विवाद की सूचना नहीं है।
आजमगढ़ की 10 सीटों के लिए 11 बजे तक मतदान
अतरौलिया-22 प्रतिशत
निजामाबाद- 22.2 प्रतिशत
फूलपुर-पवई-18.5 प्रतिशत
दीदारगंज- 20.3 प्रतिशत
लालगंज सुरक्षित- 23 प्रतिशत
मेंहनगर सुरक्षित-18.1 प्रतिशत
गोपालपुर-21.2 प्रतिशत
सगड़ी- 21.2 प्रतिशत
मुबारकपुर-21.4 प्रतिशत
आजमगढ़-13 प्रतिशत
Updated on:
07 Mar 2022 12:32 pm
Published on:
07 Mar 2022 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
