31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Azamgarh News: दो सगी बहनों की हत्या का प्रयास, एक की मौत दूसरी गंभीर

हत्या के प्रयास का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसमें एक बहन की जहां मौत हो गई वहीं दूसरी की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

2 min read
Google source verification
Azamgarh

आजमगढ़ जिले में हत्या के प्रयास का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसमें एक बहन की जहां मौत हो गई वहीं दूसरी की स्थिति गंभीर बनी हुई है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी आलोक (26 वर्ष), पुत्र रामसहाय ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम), आजमगढ़ के समक्ष प्रार्थना पत्र दायर कर छह लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आलोक ने अपने प्रार्थना पत्र में सोनू (30 वर्ष), पुत्र दुन्नू, दुन्नू (55 वर्ष) पुत्र राजन, रुकमीना देवी (50 वर्ष), पत्नी दुन्नू,रानी (20 वर्ष) पुत्री दुन्नू, मोनू उर्फ मंजीत (25 वर्ष), पुत्र दुन्नू निवासी विशुनपुर, थाना तरवां, अर्जुन (25 वर्ष) पुत्र अनिल निवासी-शेर्रा, थाना तरवां के खिलाफ आरोप लगाते हुए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है।


आलोक कुमार ने बताया कि उसकी नाबालिग बहन ज्योति को जो कक्षा 10 की छात्रा थी को सोनू पुत्र टुन्नू कुछ वर्ष पहले भगा ले गया था। उस समय पुलिस ने इनके खिलाफ कोई कार्रवाई इनकी प्रभाव की वजह से नहीं की थी। बाद में ज्योति की शादी जबरन सोनू से करा दी गई। विवाह के बाद, ज्योति को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। आरोप है कि सोनू और अन्य अभियुक्त मोटरसाइकिल, अंगूठी और चेन की मांग करते थे। ज्योति ने मजबूरी में यह सब सहन किया और 11 अगस्त 2024 को उसने एक पुत्र को जन्म दिया। आलोक ने बताया कि 3 जनवरी 2025 की रात करीब 10 बजे, ज्योति और उनकी दूसरी बहन पूजा (जो अपने भतीजे की देखभाल के लिए सोनू के किराए के मकान पर गई थीं) की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सोनू ने दोनों को दवा दी, जिसके बाद वे बेहोश हो गईं। ज्योति का नवजात बच्चा जोर-जोर से रो रहा था, लेकिन सोनू दरवाजा बंद कर चुपके से बैठा रहा। सूचना मिलने पर आलोक और उनके परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। पड़ोसियों की मदद से खिड़की तोड़कर कमरे में प्रवेश किया गया, जहां ज्योति और पूजा बेहोश पड़ी थीं। आलोक ने दोनों बहनों को तुरंत पीजीआई चक्रपारनपुर में भर्ती कराया, जहां ज्योति की मौत हो गई वहीं पूजा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल आजमगढ़ रेफर कर दिया गया।
आलोक ने आरोप लगाया कि उसकी दोनों बहनों को जहर दे कर मरने की कोशिश की गई। उसने तरवां थाने में और पुलिस अधीक्षक के यहां गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
आलोक ने यह भी बताया कि अभियुक्त अब भी उनके परिवार को गंदी गालियां दे रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। आलोक ने बताया कि उन्होंने और उनकी मां उर्मिला ने घटना की शिकायत थाना तरवां और पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद, उन्होंने सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल कर थानाध्यक्ष तरवां को मुकदमा दर्ज करने और जांच करने का आदेश देने की गुहार लगाई है। कोर्ट के आदेश पर तरवां पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Story Loader