UP Weather forecast : आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के अनुसार आजमगढ़ और इसके आसपास के क्षेत्रों में अगस्त माह झमाझम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान अगस्त माह के शुरुआती सप्ताह में ज्यादा कारगर सिद्ध नहीं हुए, लेकिन बारिश का मौसम बना कहीं कहीं हल्की बारिश हुई। अब IMd के अनुसार 9 और 10 अगस्त को आजमगढ़ मंडल में भारी बारिश का अलर्ट है।
UP Weather forecast: आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के अनुसार आजमगढ़ और इसके आसपास के क्षेत्रों में अगस्त माह झमाझम बारिश की संभावना है। वहीं आजमगढ़, बलिया और मऊ में बुधवार भारी बारिश होगी, जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल...
आजमगढ़ का मौसम
स्थानीय मौसम विभाग की इकाई के अनुसार मंगलवार को आजमगढ़ में बादल दिनभर छाया रहेगा, हल्की बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 27 डिग्री रहने का अनुमान है और हवा की सबसे तेज रफ्तार 13 किमी/ घंटा रहेगा। वहीं 9 अगस्त को जिले में तेज आंधी के साथ भारी बारिश होगी।
बलिया का मौसम
बलिया जिले में आज हल्की बारिश की संभावना है। आसमान में बादल छाया रहेगा। आज जिले का तापमान 31 से 26 डिग्री के बीच रहेगा, जिससे मौसम ठंडा रहेगा और हवा की रफ्तार 13 किमी/घंटा रहेगा। वहीं 9 अगस्त को जिले में तेज गरज के साथ भारी बारिश होगी। इसके साथ ही बलिया में गंगा नदी के जलस्तर तेजी के साथ वृद्धि हो रहा है।
बलिया में गंभीर बाढ़ की चेतावनी
सोमवार रात तक, गंगा के पानी के स्तर में पिछली रात की तुलना में 40+ सें॰मी॰ की बढ़ोतरी होने की आशंका है. नदी के किनारे जाते समय सावधानी बरतें.
मऊ का मौसम
आज जिले में आसमान में ज्यादातर बादल छाए रहेंगे। मध्यम बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 31 न्यूनतम 26 डिग्री रहने का अनुमान है। बारिश होने से तापमान में कमी होगी और गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी। वहीं हवा की रफ्तार 11 किमी/घंटा रहेगा। वहीं 9 अगस्त को जिले में भारी बारिश होगी।