1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजमगढ़ में निधि घोटालाः विद्यालय के नाम पर विधायक निधि से लिए गए 19 लाख रुपये लेकिन नहीं हुआ निर्माण

आजमगढ़ जिले में एक बार फिर विधायक निधि घोटाला सामने आया है। विद्यालय के नाम पर एक स्कूल के प्रबंधक ने निधि से 19 लाख रुपये लिए लेकिन भवन का निर्माण नहीं कराया। जांच में आरोप सही पाए जाने पर प्रबंधन को धनराशि तत्काल लौटाने का निर्देश दिया गया है। धनराशि न लौटाने पर कार्रवाई की चेतावनी जारी की गई है।

2 min read
Google source verification
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. सांसद और विधायक निधि का दुरुपयोग जिले में नई बात नहीं है। पहले भी यहां निधि के दुरुपयोग के मामले सामने आ चुके है लेकिन हर बार जांच होती है और मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है। एक बार फिर विधायक निधि के घोटाले का मामला सामने आया है। तहबरपुर विकास खंड के महुआर में जिस जमीन को दिखाकर विद्यालय की मान्यता और विधायक निधि ली गई, वहां कोई भवन नहीं बनवाया गया। बल्कि दूसरी जगह विल्डिंग खड़ी कर दी गई। जांच में शिकायत की पुष्टि होने पर परियोजना निदेशक ने प्रबंधक से 19 लाख रुपये की वसूली का नोटिस जारी किया है। धनराशि जमा न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

तहबरपुर विकास खंड क्षेत्र के महुआर गांव निवासी आशीष राय ने पीडी डीआरडीए से शिकायत की थी कि किरण शिक्षण संस्थान महुआर के नाम पर विधायक निधि ली गई है लेकिन संस्थान के लिए चिह्नित जमीन पर काई निर्माण नहीं कराया गया है। न तो उक्त भूखंड पर कोई विद्यालय संचालित होता है। वहां किसी प्रकार का निर्माण भी नहीं हुआ है। जबकि संस्थान के प्रबंधक द्वारा विद्यालय के नाम पर 19 लाख रुपये निधि ली गई है। निधि के धन का दुरुपयोग किया गया है।

इस मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी पवई पूजा पाठक और तहबरपुर राजेश कुमार को सौंपी गई थी। दोनों अधिकारियों ने जांच के बाद रिपोर्ट प्रस्तुत की। रिपोर्ट में कहा गया था उक्त विद्यालय का निर्माण उस भूमि पार नहीं कराया गया है जो संस्था के नाम से है। साथ ही जन प्रतिनिधियों से प्राप्त धनराशि का समुचित और पूर्ण उपयोग नहीं किया गया है। प्रबंधक द्वारा दूसरे स्थान पर पांच कमरों का निर्माण कराया गया है लेकिन छत नहीं डाली गई है। शेड रखा गया है। कमरों में दरवाजे भी नहीं लगे हैं।

जांच में अनियमितता की पुष्टि होने के बाद परियोजना निदेशक द्वारा किरण बालिका जूनियर हाई स्कूल महुआर के प्रबंधक को नोटिस जारी कर जनप्रतिनिधियों से ली गई 19 लाख रुपये धनराशि को जमा करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए किरण बालिका जूनियर हाई स्कूल महुआर के प्रबंधक को पांच अक्टूबर तक का समय दिया गया था लेकिन अब तक धनराशि जमा नहीं की गई है। परियोजना निदेशक केके सिंह का कहना है कि जांच में अनियमिता की पुष्टि हुई है। रिकवरी के लिए नोटिस जारी कर गई है। अगर प्रबंधक द्वारा धनराशि जमा नहीं की जाती है तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।