आजमगढ़

BJP छोड़कर आए IP सिंह को अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव में दिया बड़ा ईनाम

बीजेपी छोड़कर सपा में आय आईपी सिंह को अखिलेश ने बनाया सपा प्रवक्ता आईपी सिंह को समाजवादी पार्टी में आने का मिला ईनाम भाजपा से छह साल के लिये निष्कासित होने के बाद ज्वाइन की थी समाजवादी पार्टी।

less than 1 minute read
आईपी सिंह

आजमगढ़. अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी छोड़कर समाजवादी होने का पूर्व बीजेपी नेता आईपी सिंह को ईनाम दे दिया है। आईपी सिंह को समाजवादी पार्टी का प्रवक्ता बना दिया गया है। बता दें कि बीजेपी में रहते हुए भी आईपी सिंह मीडिया में भारतीय जनता पार्टी का पक्ष रखते थे। पहले से नाराज चल रहे आइ्रपी सिंह को अखिलेश यादव की आजमगढ़ से उम्मीदवारी का समर्थन करने के बाद पार्टी से निकाला गया था।

आईपी सिंह काफी पहले से नाराज चल रहे थे। वो अपने टि्वटर अकाउंट ‘उसूलदार IP Singh’ @IPSinghSp
पर लगातार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साध रहे थे। इसी बीच जब अखिलेश यादव के आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान हुआ तो आईपी सिंह ने बिना देर किये हुए इस उम्मीदवारी पर खुशी जताते हुए अखिलेश को बधाई दे डाली।

इतना ही नहीं उन्होंने अखिलेश यादव को चुनाव कार्यालय बनाने के लिये अपना घर भी ऑफर किया। इसके बाद बीजेपी ने आईपी सिंह को बाहर का रास्ता दिखा दिया। उन्हें छह साल के लिये निलंबित कर दिया गया। आईपी सिंह ने इसके बाद सपा ज्वाइन कर भगवा गमछा उतारकर लाल समाजवादी टोपी पहन ली। कुछ ही महीनों पहले सपा-बसपा को कोसने वाले आईपी सिंह अब भाजपा और नरेन्द्र मोदी पर तंज करते हुए अखिलेश यादव के लिेय वोट मांग रहे हैं।

Published on:
24 Apr 2019 03:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर