
Theft
आजमगढ़. शहर के कुंदीगढ़ मोहल्ले में रविवार की रात चोरों ने एक घर पर धावा बोल दिया। घर में घुसकर चोर अटैची व बक्से तोड़ नकदी व जेवर समेत हजारों की संपत्ति समेटने के साथ ही पीड़ित परिवार के दरवाजे पर बंधा बकरा भी खोल ले गए। कुंदीगढ़ मोहल्ला निवासी रुखसाना खातून पत्नी तुफैल इन दिनों अपने पुत्र के शादी की तैयारी में जुटी हुई थी।
रविवार की रात परिजन घर में सो रहे थे। किसी समय चोर घर के पिछले दरवाजे से अंदर दाखिल हो गए। इसकी भनक परिजनों को नहीं लग सकी। चोर घर में मौजूद अटैची व बक्सा तोड़कर उसमें रखी अट्ठारह हजार नकदी, लगभग 25 हजार कीमत के जेवरात, परिजनों के चार अदद मोबाइल फोन समेटने के साथ ही घर में बंधे बकरे को भी ले गए। बताते हैं कि पीड़िता रुखसाना के पुत्र की अगले माह शादी होनी है। पूरा परिवार शादी की तैयारी में जुटा हुआ था। इस घटना से परिवार में शादी की हसरत अधूरी रह गई। घटना के बाबत शहर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है।
Published on:
19 Nov 2019 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
