15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अज्ञात वाहन व बाइक में टक्कर, दो युवकों की मौत

हादसे में बाइक सवार एक अन्य युवक घायल, रेफर

2 min read
Google source verification
Road Accident

सड़क दुर्घटना

आजमगढ़. जीयनपुर बाजार के मुख्य चौक के समीप बुधवार की रात में अज्ञात वाहन व बाइक में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। घायल युवक की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। मृत व घायल युवक सभी मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के इंदारा के निवासी बताए गए हैं। घटना के समय वे एक शादी समारोह से वापस अपने घर जा रहे थे।


मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के इंदारा निवासी नीरज मोदनवाल की बुधवार को शादी थी। उसकी बारात शाम को बिलरियागंज आई थी। इंदारा निवासी 21 वर्षीय सत्यम मद्धेशिया पुत्र राकेश मद्धेशिया, इंदारा बाजार के कसिमाबाद निवासी 22 वर्षीय अमित जायसवाल पुत्र गजानंद जायसवाल, इंदारा अदई निवासी 21 वर्षीय अजीत बरनवाल पुत्र जयप्रकाश बरनवाल भी नीरज की बारात में शामिल होने के लिए आए थे। रात को लगभग बारह बजे बारात में भोजन
करने के बाद उक्त तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर बिलरियागंज से वापस अपने घर जा रहे थे। रास्ते में जीयनपुर कस्बा के मुख्य चौक के समीप पहुंचे थे। तभी किसी अज्ञात वाहन में बाइक की टक्कर हो गई।

इस दुर्घटना में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर जा रही थी कि रास्ते में ही सत्यम व अमित की मौत हो गई। जिला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। अजीत की हालत गंभीर देख उसे वाराणसी हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने इस घटना की सूचना परिजनों को दी तो परिवार के लोग भी रात को जीयनपुर कोतवाली पर आ गए। दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना के संबंध मं मृत युवक के परिजन की ओर से इंदारा निवासी रविशंकर ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ जीयनपुर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई है।