
बाइक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, मौत
आजमगढ़. जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित बोलेरो वाहन ने तीन बाइकों में टक्कर मार दी। इस दुघर्टना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है ।
कंधरापुर थाना क्षेत्र के पायलेट वर्कशाप के समीप देर रात करीब 10 बजे शहर की तरफ आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरों आचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा रहे तीन बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार सुभाष 21 वर्ष निवासी करणवा थाना कंधरापुर की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि गोल्डी यादव 20 वर्ष और जग्गू यादव 22 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे पुलिस की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
हादसे के बाद बोलेरो वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्ट के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है । सीओ सिटी ईला मारन ने बताया कि घटना की सूचना के बाद मौके पर तत्काल पुलिस पहुंची। मौके पर एक युवक मौत हो चुकी थी, दो घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। बोलेरों वाहन की जांच की गयी तो उसमें शादी का सामान रखा हुआ मिला है।
BY- Ranvijay Singh
Published on:
20 Nov 2019 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
