scriptभव्य समाराेह में 10वीं और 12वीं के मेधावी स्टूडेंट्स को किया सम्मानित | 10th and 12th meritorious students honored in baghpat | Patrika News
बागपत

भव्य समाराेह में 10वीं और 12वीं के मेधावी स्टूडेंट्स को किया सम्मानित

– कोणार्क विद्यापीठ स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन

बागपतMay 13, 2019 / 02:51 pm

lokesh verma

baghpat

भव्य समाराेह 10वीं और 12वीं के मेधावी स्टूडेंट्स को किया सम्मानित

बागपत. नगर के बड़ागांव रोड स्थित कोणार्क विद्यापीठ स्कूल में रविवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में दसवीं व बारहवीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। रविवार को नगर के कोणार्क विद्यापीठ स्कूल में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि दिनेश कुमार चर्तुवेदी, अति विशिष्ट अतिथि प्रेम कुमार व स्कूल प्रबन्धक देवेंद्र धामा ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रवज्जलित कर किया।
यह भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव: आचार संहिता लगने के बावजूद यहां सरेआम लहराई गई तलवारें, पुलिस बनी मूकदर्शक, देखें वीडियो-

समारोह में दसवीं में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले गौरव व आस्था चौधरी, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली तनु शर्मा, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली ईशा धामा व 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अनुराग ढाका, प्रेरित सोनी, अर्चना, यशिका पीयूष कुमार, स्मृति आदि छात्र-छात्राओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। 12वीं विज्ञान वर्ग में 95.2 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सन्नी यादव को 31 हजार का चेक व ट्राफी, 94.4 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान पाने वाले अर्जुन ढाका को 21 हजार रुपए व ट्राॅफी, 94.2 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान पाने वाले अक्षय धामा को 5100 का चेक व ट्राॅफी देकर सम्मानित किया गया। काॅमर्स वर्ग में 94.2 प्रतिशत अंक लेकर तहसील क्षेत्र में प्रथम प्राप्त करने वाले अभिषेक त्यागी को 21 हजार रुपए का चेक व ट्राॅफी, तनु धामा को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर 51 सौ रुपए व चेक व ट्राॅफी देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यपिका मीना धामा ने मेधावी छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद दिया ओर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय प्रबंधन द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया। समारोह में संचालन भावना दुबे व मोहित त्यागी ने किया। इस अवसर पर अंकिता धामा, मोनिका धामा, सविता धामा, सविता शर्मा, रमा तेवतिया सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें

इस युवती के साथ 14 बार कई लोगों ने किया रेप तो पीड़िता ने उठाया ये खौफनाक कदम

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App

Home / Bagpat / भव्य समाराेह में 10वीं और 12वीं के मेधावी स्टूडेंट्स को किया सम्मानित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो