scriptयूपी के सीएम आवास पर किसान करेगा परिवार के साथ आत्मदाह | farmer declared self immolation at CM residence | Patrika News
बागपत

यूपी के सीएम आवास पर किसान करेगा परिवार के साथ आत्मदाह

Highlights
. पांच में 2 सेे बीघा जमीन न मिलने से परेशान है किसान. अधिकारियों ने उनकी समस्या न सुनने का आरोप. राष्ट्रपति से इच्छामृत्यू की कर चुके हैं मांग
 

बागपतNov 27, 2019 / 12:02 pm

virendra sharma

farmer.png
बागपत। डीएम और चकबंदी अधिकारियों से परेशान होकर एक किसान ने मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह करने का ऐलान किया है। आरोप है कि 1976 में उनके पिता ने नसबंदी कराई थी। उस दौरान उन्हें सरकार की तरफ से पांच बीघा जमीन दी गई थी। आरोप है कि बाद में उस जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। उस दौरान जिला प्रशासन की तरफ से तीन बीघा जमीन दिला दी गई, लेकिन अभी तक 2 बीघा जमीन नहीं दी गई।
यह भी पढ़ें

कायाकल्प योजना में बड़ा गड़बड़झाला, 1 साल से अधिक का समय बीतने के बाद भी बच्चेे प्यासे

बामनौली निवासी महेशपाल पुत्र स्व रामपाल सिंह डीएम दफ्तर पहुंचे। महेशपाल ने बताया कि उसके पिता को नशबंदी कराने पर सरकार नेे पांच बीघा जमीन दी थी। लेकिन कुछ वर्ष बाद दबंगों ने उस पर कब्जा कर लिया। जमीन को लेकर मुकदमा चला तो तीन बीघा जमीन जिला प्रशासन ने दिला दी। 2 बीघा जमीन को लेकर अभी भी मुकदमा चल रहा हैं। 2016 में हुई चकबंदी में फरद पर उनके नाम जमीन दर्शायी गयी। आरोप है कि चकबंदी अधिकारियों ने चकबदीं के दौरान भी उन्हें जमीन नहीं दी।
यह भी पढ़ें

Meerut: पति और पत्‍नी में मुजफ्फरनगर को लेकर हुआ विवाद, महिला बोली- वहां नहीं रह सकती

आरोप है कि आए दिन उच्च अधिकारियों से पीड़ित परिवार शिकायत कर चुका हैं। उसके बाद भी उनकी समस्या की तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया। आरोप है कि मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह का ऐलान किया है। बता दे कि इससे पहले भी किसान राष्ट्रपति से इच्छामृत्यू की मांग कर चुका है। जिसमें किसान पर ही 151 की कार्रवाई कर दी गयी थी। एक बार फिर किसान ने 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास पर परिवार के साथ आत्मदाह करने का ऐलान किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो