scriptBaghpat : इवनिंग वॉक के लिए निकले फार्मासिस्ट की गोलियों से भूनकर हत्या, चार हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम | Pharmacist doing evening walk was shot dead in baghpat | Patrika News
बागपत

Baghpat : इवनिंग वॉक के लिए निकले फार्मासिस्ट की गोलियों से भूनकर हत्या, चार हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम

बागपत जिले में हत्याओं का दौर जारी है। देर रात हमलावरों ने फार्मासिस्ट को दुस्साहसिक तरीके से गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया। बागपत जिले के गांव बली में की वारदात। हमलावरों पर एक किसान ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली चलाई तो वे उल्टे पैर भाग गए।

बागपतOct 06, 2021 / 10:41 am

lokesh verma

murder_1.jpg
बागपत. पुलिस को चुनौती देते हुए हमलावरों ने एक फार्मासिस्ट को गोलियों से भून दिया। घटना बली गांव में देर रात की है। हमलावरों पर एक किसान ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली चलाई तो वे उल्टे पैर भाग गए।फार्मासिस्ट की हत्या से गांव में सनसनी फैली गई। फार्मासिस्ट लहूलुहान काफी देर तक घटनास्थल पर ही पड़े रहे। इसके बाद परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया। पुलिस के पहुंचने पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
दरअसल, बली गांव निवासी 42 वर्षीय सुरेंद्र सिंह दिल्ली की एक डिस्पेंसरी में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात थे। वह मंगलवार रात करीब 9 बजे रोज की तरह अपने तीन साथियों के साथ घर से टहलने के लिए निकले थे। गांव के बाहर पहुंचने पर चार लोगों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अचानक से गोलियों चलने से गांव में भगदड़ मच गई। हालांकि एक किसान ने साहस दिखाते हुए अपनी लाइसेंसी बंदूक हमलावरों पर फायर कर दिया। इससे हमलावर उल्टे पांव दौड़ पड़े। एक हमलावर तो दीवार के सहारे से होकर भागा। बाद में आनन-फानन में परिजन सुरेंद्र सिंह को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सुरेंद्र सिंह के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पर भेजा। वहीं, सीओ अनुज मिश्रा व कोतवाली प्रभारी अजय कुमार शर्मा ने पहले अस्पताल पहुंचकर सुरेंद्र के परिजनों से जानकारी प्राप्त की।
यह भी पढ़ें- Lakhimpur Khiri Violence Followup: लखीमपुर मामले में तेज हुई सियासत, प्रियंका ने पीएम से किये सवाल तो भूपेश बघेल भी पहुँचे लखनऊ

कोतवाली प्रभारी अजय कुमार शर्मा का कहना है कि सुरेंद्र के तीन-चार गोली मारी गई हैं। हमलावरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। केस का जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा। कोतवाली प्रभारी के मुताबिक, सुरेंद्र सिंह के एक गोली सीने, एक पेट, एक जबड़े में लगी है। सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगी। मृतक सुरेंद्र के भाई सतवीर सिंह का कहना है कि उनकी किसी से रंजिश नहीं है। सुरेंद्र सिंह प्रतिदिन सुबह को ड्यूटी जाते थे और शाम को वापस घर लौट आते थे। सुरेंद्र सिंह के दो बेटे अरविंद व विकास हैं। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।

Home / Bagpat / Baghpat : इवनिंग वॉक के लिए निकले फार्मासिस्ट की गोलियों से भूनकर हत्या, चार हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो