scriptमहिलाओं ने डीएम से लगाई गुहार, हेडमास्टर करता है ऐसी गंदी मांग, सुनवाई न होने पर उठाया ये कदम- देखें वीडियाे | womans demands action against school headmaster to dm in baghpat | Patrika News
बागपत

महिलाओं ने डीएम से लगाई गुहार, हेडमास्टर करता है ऐसी गंदी मांग, सुनवाई न होने पर उठाया ये कदम- देखें वीडियाे

Highlights
स्वयं सहायता समूह की सैंकड़ों महिला हुई एकत्रकलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम की गाड़ी के आगे बैठकर किया धरनाहेडमास्टर पर ऐसी मांग करने का लगाया आरोप

बागपतOct 15, 2019 / 03:19 pm

Nitin Sharma

बागपत। जिले के बिनौली ब्लॉक की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने सैंकड़ों की संख्या में मंगलवार को कलेक्ट्रेट में पहुंचकर डीएम की गाडी के आगे धरना दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि हेडमास्टरों के खिलाफ नारेबाजी कर हंगामा किया। उन्होंने हेडमास्टरों पर दस प्रतिशत कमीशन मांगने व उनके साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है। प्रदर्शन कर रही महिलाओं से एसडीएम ने पहुंचकर उनका ज्ञापन लिया और जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। इसके बाद महिलाएं शांत हुई और वहां से वापस लौट गयी।

गन्ने के खेत में इस हाल में पड़ा मिला युवक, देखते ही गांव में मच गया हड़कंप- देखें वीडियो

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मिला था ऑर्डर

जानकारी के अनुसार, बिनौली ब्लॉक के प्राइमरी स्कूलों में छात्र-छात्राओं को ड्रेस वितरित करने के लिए स्वयं सहायता समूह को इसका ऑडर दिया गया था। उनसे एक जोडी ड्रेस बनने के बाद दूसरी जोडी ड्रेस का ऑडर नहीं दिया गया। पीडि़त महिलाओं का आरोप है कि हेडमास्टरों द्वारा दस प्रतिशत कमीशन मांगा गया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में पहुंचकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। और डीएम की गाड़ी के आगे बैठकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल ड्रेस का ऑर्डर देने के लिए हेडमास्टरों द्वारा दस प्रतिशत कमीशन मांगा जा रहा है। जिससे उनको रोजगार तक नहीं मिल रहा है। वह ड्रेस सिलकर ही अपने परिवार का गुजारा कर रहे है, लेकिन हेडमास्टरों द्वारा उनको ऑर्डर तक नहीं दे रहे है।

RSS कार्यकर्ता की हत्या से नाराज, हिंदू संगठनों ने यूपी के इस जिले में जलाया ममता बनर्जी पुतला – देखें वीडियो

बिना कमीशन ऑर्डर देने से किया इनकार

महिलाओं का आरोप है कि उनसे स्कूल के हेड मास्टर ने साफ शब्दों में कहा कि जब तक दस प्रतिशत कमीशन नहीं देंगे। तब तक वह ऑर्डर नहीं पास करेंगे। इतना ही नहीं आरोप है कि जब महिलाओं ने इसका विरोध किया तो हेडमास्टर ने कहा कि उनकी शिकायत कही भी कर ले उनकी ऊपर तक सेटिंग है। उन्हें उच्च अधिकारियों को भी कमीशन देना पड़ता है। इसके विरोध में महिलाओं ने हंगामा किया और बीएसए का घेराव कर डीएम को बाहर बुलाने की मांग करने लगी। हालांकि बाद में एसडीएम रामनयन ने पहुंचकर महिलाओं को समझाकर शांत किया और मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया।

Home / Bagpat / महिलाओं ने डीएम से लगाई गुहार, हेडमास्टर करता है ऐसी गंदी मांग, सुनवाई न होने पर उठाया ये कदम- देखें वीडियाे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो