scriptखेत में गई महिलाओं ने ऐसा क्या देख लिया जो निकल गई उनकी चीख | What did the women who went to the field see that shouted out | Patrika News
बगरू

खेत में गई महिलाओं ने ऐसा क्या देख लिया जो निकल गई उनकी चीख

ईशरावाला गांव स्थित नई कोठी की ढाणी में बुधवार दोपहर 3 बजे खेत में चारा लेने गई महिलाओं के सामने जंगली जानवर आ गया। महिलाओं के चिल्लाने पर जानवर बाजरे के खेतों में ओझल हो गया। सूचना पर बिलोंची वन नाके से टीम पहुंची तथा सर्च अभियान चलाया। हालांकि पगमार्क देखकर टीम ने जानवर को जरख होना बताया।

बगरूAug 05, 2020 / 09:20 pm

Ashish Sikarwar

खेत में गई महिलाओं ने ऐसा क्या देख लिया जो निकल गई उनकी चीख

ईशरावाला गांव स्थित नई कोठी की ढाणी में बुधवार दोपहर 3 बजे खेत में चारा लेने गई महिलाओं के सामने जंगली जानवर आ गया। महिलाओं के चिल्लाने पर जानवर बाजरे के खेतों में ओझल हो गया। सूचना पर बिलोंची वन नाके से टीम पहुंची तथा सर्च अभियान चलाया। हालांकि पगमार्क देखकर टीम ने जानवर को जरख होना बताया।

जयपुर/दौलतपुरा. ईशरावाला गांव स्थित नई कोठी की ढाणी में बुधवार दोपहर 3 बजे खेत में चारा लेने गई महिलाओं के सामने जंगली जानवर आ गया। महिलाओं के चिल्लाने पर जानवर बाजरे के खेतों में ओझल हो गया। सूचना पर बिलोंची वन नाके से टीम पहुंची तथा सर्च अभियान चलाया। हालांकि पगमार्क देखकर टीम ने जानवर को जरख होना बताया।
ग्रामीण विपिन नटवाडिया ने बताया कि सिणगारी देवी, सुनीता नटवाडिया, प्रेम देवी दोपहर में खेत में हरा चारा लाने गई थी। इस दौरान रास्ते में बाजरे के खेत में से निकल कर अचानक जंगली जानवर सामने आ गया। महिलाओं के चिल्लाने पर वह बाजरे के दूसरे खेत में घुसकर ओझल हो गया। महिलाओं की आवाज सुनकर ढाणी में से लाठियां लेकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सूचना पर बिलोंची स्थित सर नाके से वन विभाग के केटल गार्ड खेमराज गुर्जर, शैतान प्रजापत, सुजांता जाट मौके पर पहुंचे तथा 3 घंटे तक सर्च अभियान चलाया। महिलाओं का कहना है कि जंगली जानवर बघेरा ही है। वन विभाग के खेमराज गुर्जर ने कहा कि पगमार्क देखकर ऐसा लगता है कि जानवर जरख हो सकता है।

 

इधर पशु क्रूरता मामले में एक गिरफ्तार, 10 पशु मुक्त कराए
सामोद. पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान मोरीजा में मंगलवार एक पिकअप से ठूंस-ठूंसकर भरे पाड़ों को मुक्त करवाया। साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर गाड़ी जब्त कर ली।
थानाधिकारी हरबेंद्र सिंह ने बताया कि गश्त अवैध रूप से पाड़ों को मंडी में बेचने के लिए ले जाते हुए छापोली उदयपुरवाटी निवासी सत्यवीर बंजारा को गिरफ्तार कर गाड़ी जब्त की। 10 पाड़ों को मुक्त भी कराया। इसी प्रकार भोपावास में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत हाथनोदा के भोपावास स्थित बेरी की ढाणी निवासी रमेशकुमार योगी को गिरफ्तार कर 48 पव्वे देसी शराब के जब्त किए।

 

राजेंद्रसिंह होंगे चौमूं के एसीपी
चौमूं. शहर के सहायक पुलिस आयुक्त का पदभार अब राजेंद्र सिंह संभालेंगे। कार्मिक विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अनिल पालीवाल ने आदेश जारी करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त प्रियंका कुमावत का उपपुलिस अधीक्षक डिस्कॉम अजमेर में स्थानांतरण कर राजेंद्र सिंह को चौमूं में लगाया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो