
murder
बहराइच. जिले के थाना पयागपुर क्षेत्र के तिलखावां गांव के रहने वाले बैजनाथ चौरसिया नाम के एक ग्रामीण के 8 साल अखिलेश नाम के बेटे की बुरी तरह कूंच कूंच कर हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरा क्षेत्र सहम गया।
इस खुलासे के लिये पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीओ रिसिया श्रेष्ठा ठाकुर के नेतृत्व में गठित डॉग स्कवायड व फोरेंसिक टीम की कड़ी जांच पड़ताल के द्वारा मिले क्लू के आधार पर थाना पयागपुर की पुलिस टीम ने ब्लाइंड मर्डर कांड की गुत्थी सुलझा कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों में पहुंचा दिया है।
आपको बता दें कि बीते 8 दिसंम्बर को 8 वर्षीय अखिलेश का शव खून से लतपथ अवस्था में गांव के नजदीक एक बाग में धान के पुआल के ढेर में दबी हुयी अवस्था में बरामद हुआ था। इस हत्याकांड को उस समय अंजाम दिया गया जब मासूम अखिलेश टायर चलाते हुए खेत की निगरानी कर रहे अपने बुजुर्ग बाबा को बिस्कुट देने घर से निकला था। इसी बीच अखिलेश नाम के 8 साल के बच्चे को अगवाकर बड़ी बेरहमी से उसका हत्या कर उसके शव को पुआल के ढेर में छुपा दिया गया था।
काफी खोजबीन की बाद जब लाश बरामद हुयी तो छत विच्छत अवस्था में शव की हालत देख हर कोई सिहर उठा। पुलिसिया तफ्तीश के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है कि 8 साल के बच्चे की मर्डर मिस्ट्री के पीछे पड़ोस के रहने वाले टिम्पल उर्फ़ बैजनाथ गुप्ता का नाम सामने आया है। आरोपी कातिल ने बताते हुए कहा कि मृतक का बड़ा भाई मनोज उसकी नाबालिग मासूम भतीजी के साथ अक्सर छेड़खानी करता था। यही नहीं उसके सामने भी भतीजी के साथ अश्लील हरकत करने से बाज नहीं आ रहा था। इसके आलावा आरोपी मनोज कातिल बैजनाथ को अपने छोटे भाई अखिलेश से मासूम भतीजी को भाभी कहलाता था और ससुर बोलकर चिढ़ाता था। इसी रंजिश की आग में झुलस रहे टिम्पल उर्फ़ बैजनाथ ने मनोज को सबक सिखाने का फैसला किया। जब उसकी दाल नहीं गली तो उसके छोटे भाई अखिलेश की ईंट से कूंच कूंच कर हत्या कर अपने आक्रोश की आग को शांत करने का काम किया।इस घटना कांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को SP बहराइच की तरफ से 5 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गयी है।
Published on:
17 Dec 2017 01:47 pm

बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
