बहराइच

बहराइच में दम घुटने से 5 की मौत, 3 गंभीर, फैक्ट्री में आग का कारण बना ड्रायर

Bahraich factory accident: उत्तर प्रदेश के बहराइच में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां दम घुटने से 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 3 की हालत गंभीर है।

less than 1 minute read
Apr 25, 2025

Bahraich Factory Accident: राजगढ़िया फूड फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। ड्रायर से निकले धुएं से दम घुटने से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 की हालत गंभीर है। मरने वाले मजदूर बिहार और कन्नौज के रहने वाले हैं। सभी घायलों का बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गयास है।

जिला अस्पताल के सीएमएस एमएम त्रिपाठी ने बताया कि फैक्ट्री में दम घुटने से बेहोश 8 लोगों को जिला अस्पताल लाया गया था। इनमें से 5 लोग मृत थे, 3 लोगों का इलाज किया जा रहा है।

अग्निशमन अधिकारी विशाल गोंड ने कहा, "मुझे सूचना मिली कि राजगढ़िया फूड्स में आग लग गई है। हमने दो दमकल गाड़ियां भेजीं। हमने देखा कि ड्रायर से धुआं निकल रहा था। धुएं का कारण जानने के लिए आठ लोग ऊपर चढ़े। धुएं के कारण वे बेहोश हो गए। हमारी टीम ने उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। हमने कुल 8 लोगों को बाहर निकाला। डॉक्टर से पता चला है कि उनमें से पांच की मौत हो गई और तीन का इलाज चल रहा है...

Updated on:
25 Apr 2025 10:29 am
Published on:
25 Apr 2025 10:10 am
Also Read
View All

अगली खबर