बहराइच. सीएए और एनपीए के विरोध में सपा के तीन कार्यकर्ताओं ने रविवार को साइकिल यात्रा निकाली। सपा कार्यकर्ताअों और नौजवानों ने रोजगार के लिए बहराइच में साइकिल यात्रा निकाली। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद का जन्म दिवस युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के तौर पर मनाया गया। इस दौरान कार्यकर्ताअों ने एनआरपी के विरोध में नारे लगाए।