UP Weather : IMD ने नया अपडेट जारी किया है। तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोगों को अगले कुछ घंटों में राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने नया अपडेट जारी करते हुए यूपी के इन जिलों में अति भारी बारिश के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं और वज्रपात की चेतावनी जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
UP Weather Update : IMD भारतीय मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए यूपी के इन जिलों में अगले कुछ घंटों में 3 दिनों तक घनघोर बारिश के साथ भयानक चक्रवात और आकाशीय बिजली की चेतावनी जारी किया गया है। कई जिलों के डीएम ने मौसम विभाग की चेतावनी को ट्वीट कर लोगों को बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर और सतर्क रहने की चेतावनी जारी किया है।
UP Weather Update : भारतीय मौसम विभाग ने यूपी के इन जिलों में अगले कुछ घंटे में 3 दिनों तक मूसलाधार बारिश के साथ चक्रवात और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी किया है। पूरी यूपी में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं। बुधवार को कड़ाके की धूप ने एक बार फिर गर्मी से लोगो को बेहाल कर दिया हैं। इसी बीच मौसम विभाग से राहत भरी खबर आई है। पूर्वी यूपी के जिलों में अगले कुछ घंटों में मानसून के दोबारा एक्टिव होने से मूसलाधार बारिश के साथ आंधी और बिजली की चेतावनी जारी किया गया है। बीते करीब एक सप्ताह से तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। यूपी के अन्य स्थानों पर अगले कुछ घंटों में लोगों को एक बार उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। इस दौरान प्रदेश में अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री और न्यूनतम 28.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। देवीपाटन मंडल के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर सहित आसपास के जिलों में जुलाई माह बीतने के कगार पर औसत से कम बारिश हुई है। फिर भी नेपाल से पानी छोड़े जाने के कारण घाघरा और सरयू नदी पूरे उफान पर है। IMD ने बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर खासतौर से पक्के मकानों में आश्रय ले। जर्जर मकानों में ना रहे। बारिश के दौरान पेड़ के नीचे बिजली के तार खंभों ऊंचे स्थान पर ना रहे। चार पहिया वाहन से यात्रा कर रहे हैं, तो खुले आसमान के नीचे गाड़ी का शीशा लाक कर बारिश होने तक खड़े हो जाएं।
UP Weather Update : इन जिलों मे आज से 3 दिनों तक मूसलाधार बारिश वज्रपात की चेतावनी
देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर,महराजगंज
आजमगढ़,बलिया, मऊ,बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर,बहराइच, गोंडा, बलरामपुर,श्रावस्ती, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सुलतानपुर, अमेठी, बाराबंकी,चंदौली, गाजीपुर,जौनपुर, वाराणसी
UP Weather update : तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना
मंगलवार को यूपी में सबसे अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, दिन में तेज धूप निकलने से उमस बढ़ी है। जिससे अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़त दर्ज की गई है।