
यह मामला बौंडी थाना क्षेत्र के शंकरपुर बभनौता गांव का है। घटना बौंडी थाना क्षेत्र के शंकरपुर बभनौता गांव की है। मृतक युवक की पहचान दीपक कुमार के रूप में हुई है।
दीपक कुमार (उम्र 25) की पत्नी अनीता देवी ने 24 मार्च को घरेलू परिस्थितियों के चलते आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद से दीपक गहरे सदमे में था। पड़ोसियों के अनुसार अनीता की मौत के बाद से दीपक अकेले रहने लगा था और लगातार डिप्रेशन में जा रहा था। वह किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करता था और हमेशा गुमसुम दिखाई देता था। उसकी हालत देखकर यह साफ था कि पत्नी की असमय मौत ने उसे भीतर तक झकझोर कर रख दिया था।
शनिवार को अनीता की तेरहवीं थी, लेकिन शुक्रवार की रात को ही दीपक ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दोहरे आत्मघाती कदम ने गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है।
थानाध्यक्ष सूरज कुमार राणा ने पुष्टि की कि दीपक की पत्नी की मौत 24 मार्च को हुई थी और 29 मार्च की रात को दीपक ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।
Published on:
05 Apr 2025 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
