scriptमवेशियों का परिवहन करते तीन को पकड़ा | Caught three transporting cattle | Patrika News
बालाघाट

मवेशियों का परिवहन करते तीन को पकड़ा

कटंगी पुलिस ने सिवनी तुमसर कटंगी बायपास रोड पर तीन लोगों को पिकअप वाहन में मवेशियों का परिवहन करते पकड़ा।

बालाघाटAug 04, 2018 / 08:50 pm

mukesh yadav

pashu taskari

मवेशियों का परिवहन करते तीन को पकड़ा

बालाघाट/कटंगी. कटंगी पुलिस ने सिवनी तुमसर कटंगी बायपास रोड पर तीन लोगों को पिकअप वाहन में मवेशियों का परिवहन करते पकड़ा। पुलिस द्वारा ललमटिया सिवनी निवासी दीपक यादव, नंदोरा बरघाट निवासी संतोष पटले, पिपरिया निवासी रमेश कटरे के खिलाफ धारा ४, ६, ९ गौवंश प्रतिशेध अधिनियम, ११ पशुक्रूरता अधिनियम के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व श्रीराम सेना के पदाधिकारियों द्वारा पशु क्रुरता के मामले में कटंगी पुलिस के उदासीन रवैए को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था। जिसमें पुलिस पर ऐसे कृत्य करने वालों पर कार्रवाई न कर मौन संरक्षण प्रदान किए जाने के आरोप भी लगाए गए थे। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि ३ अगस्त की रात मुखबिर से सूचना मिली कि सिवनी बरघाट की ओर से कुछ लोग चौपहिया वाहन में मवेशियों को भरकर नागपुर कत्लखाना की ओर ले जाया जा रहा है। जिससे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में घेराबंदी कर दो पिकअप वाहन में ले जा रहे ९ नग मवेशियों को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि तीन व्यक्तियों द्वारा पिकअप क्रमांक सीजी ०४ एचवी ५३५७ व पिकअप क्रमांक सीजी ०७ एएक्स ५३७६ में ८ नग गाय व १ बैल को क्रूरतापूर्वक ले जाते हुए पकड़ा गया। इस मामले में दीपक, संतोष व रमेश के खिलाफ कार्रवाई की गई। आरोपियों को पकडऩे में उपनिरीक्षक रविशंकर कोकड़े, प्रधान आरक्षक तरूण सोनेकर, हरिश्चंद गाते, सतीश गेड़ाम, खुमान भगत, विमलेश सिसोदिया, सुजेन्द्र बघेल, दीनदयाल राहंगडाले, मोनिश पटले, चंदनलाल राहंगडाले का सहयोग रहा।
गौरतलब है कि कटंगी से बोनकट्टा होते हुए महाराष्ट्र राज्य की सीमा को आसानी से पार किया जा सकता है। इस कारण पशुओं की तस्करी करने वाले इस मार्ग का उपयोग करते हैं। पूर्व में कटंगी क्षेत्र में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन लंबे समय से पुलिस कार्रवाई न होने के कारण यहां से बड़ी मात्रा में पशुओं के परिवहन के आरोप भी हिंदु वादी संगठनों द्वारा लगाए जाते रहे हैं। लंबे समय के बाद पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद ऐसे काम करने वालों में खौफ है। वहीं पुलिस द्वारा आगामी समय में भी लगातार ऐसी कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है।

Home / Balaghat / मवेशियों का परिवहन करते तीन को पकड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो