
मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम प्रारंभ कराने गुहार
बालाघाट. मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम को निरंतर चालू रखने व परामर्शदाताओं के मानदेय दिलाने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राएं व परामर्श दाता एवं जन अभियान परिषद के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से मांग की गई है कि परामर्शदाता व छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए शीघ्र कक्षाएं प्रारंभ किया जाए। प्रदेश में संस्था का संचालन बंद होने से 55000 छात्रों व १८७८ मेंटर्स का भविष्य अंधकारमय है।
इस संबंध में जिला संयोजक ईशुलाल धावड़े ने बताया कि विगत वर्षो में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा था। लेकिन वितग कुछ माहों में समाचार पत्रों व चैनलों के माध्यम से जानकारी मिली कि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद व उसकी समस्त योजनाएं बंद की जा रही है। वर्तमान में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम संचालित होना भी बंद हो गया है। जिससे छात्र-छात्राओं की परीक्षा व उनकी उच्च शिक्षा अध्ययन करने का सपना अधूरा रह जाएंगा। उन्होंने बताया कि इस पाठ्यक्रम का संचालन मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा वर्ष 2015 से निरंतर चलाया जा रहा था। जिनके द्वारा नियमानुसार इस पाठ्यक्रम को चलाने के लिए मेंटर्स/परामर्शदाताओं का चयन किया गया। जिनके द्वारा गत चार वर्षो से निरंतर पाठ्यक्रम का संचालन कर छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन देकर उन्हें निरंतर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा था। वर्तमान में चालू शिक्षण सत्र की 17 कक्षाओं का मानदेय आज दिनांक तक परामर्शदाताओं को अप्राप्त है। जिससे उन्हें महंगाई के इस दौर में आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से कलेक्टर को ज्ञापन सौंप मांग की है कि मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम को निरंतर संचालित कर परामर्शदाताओं का रूका हुआ वेतन शीघ्र प्रदान किया जाए।
Published on:
27 Feb 2019 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
