12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कोटेश्वरनाथ भगवान का फूलों से सजा दरबार

काशी से पहुंचे ब्राम्हणों द्वारा किया जा रहा महादेव का रूद्राभिषेक

2 min read
Google source verification
काशी से पहुंचे ब्राम्हणों द्वारा किया जा रहा महादेव का रूद्राभिषेक

काशी से पहुंचे ब्राम्हणों द्वारा किया जा रहा महादेव का रूद्राभिषेक

भगवान शिव की आराधना का पवित्र सावन मास 11 जुलाई से शुरू हो गया है। पहले दिन से ही श्रद्धालुओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है। जिलेभर के शिवालयों में श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं। वहीं सोमवार से कावडिय़ों के पैदल पहुंचकर जलाभिषेक का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। जिले के लांजी स्थित प्रसिद्ध कोटेश्वर धाम में भी सावन मास की धूम नजर आने लगी है। भोलेनाथ के दरबार को फूलों से भव्य सजाया गया है। मंदिर के सेवादारों के अनुसार भगवान शिव के देश में 12 ज्योतिरलिंग व 108 उपज्योतिरलिंग है। लांजी का कोटेश्वर धाम इन्हीं 108 उपलिंगों में से एक है। कारण यहीं है यहां जिले के अलावा बाहर राज्यों के श्रद्धालु भी दर्शन करने पहुंचा करते हैं।

पहले दिन हुए विविध आयोजन

श्रावण मास पर कोटेश्वर धाम में भक्तों का तांता रहेगा। यहां 30 दिवसीय संगीतमय अखंड रामचरित मानस पाठ का आयोजन शुरू हो चुका है। पहले दिन एकल अभियान संच लांजी ने गायत्री मंदिर से मानस यात्रा निकाल कार्यक्रम स्थल पहुंची। इसके बाद रामचरित मानस पाठ प्रारंभ किया गया। कोटेश्वरी मंदिर के पुजारी उदित गोस्वामी ने बताया की मंदिर में प्रतिदिन की तरह भगवान महादेव के पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर बाबा का रूद्राभिषेक किया जा रहा है। इस अवसर पर काशी से पहुंचे ब्राम्हणों का आगमन हुआ है। वे प्रतिदिन पार्थिक शिवलिंग का निर्माण का रूद्राभिषेक किया जाएगा।

इस बार 29 दिनों का सावन

इस बार सावन का महीना 29 दिन का होगा। 11 जुलाई से लेकर 9 अगस्त तक रहेगा। सावनमास के दौरान 4 सोमवार पड़ेंगे। पहला 14 जुलाई, दूसरा 21, तीसरा 28 और चौथा 4 अगस्त को आएगा। पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक सावन महीने में ही भगवान शिव ने माता पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया था। ऐसे में सावन की शुरुआत से ही कोटेश्वर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है, जो पूरे महीने जारी रहने वाली है। एकल अभियान संच लांजी पहली बार यहां 30 दिवसीय संगीतमय अखंड रामचरित मानस पाठ करवा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।