MP News: मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले से बड़ा सामने आया है। जहां बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से तीन लोग जिंदा जल गए। ये हादसा लांजी थाना इलाके में सुबह के वक्त हुआ। एक ही परिवार के तीन लोग गुलपुर के जंगल वाले मार्ग पर बाइक में सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से तीन लोगों की जलकर मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान सर्रा निवासी सेवकराम पांचे (30), उनकी पत्नी रेणुका पांचे (28) और भाई भोजराज पांचे (28) के रूप में हुई है। यह सभी लोग बाइक पर सवार होकर ग्राम देवलगांव मंदिर पूजा-अर्चना के लिए जा रहे थे। इसी दौरान सर्रा नेवरहावी मार्ग पर एक पेड़ की डाल हाइटेंशन तार पर गिर गई। जिसका एक हिस्सा सड़क पर लटका हुआ था। मोटरसाइकिल सहित तीनों तार की चपेट में आ गए। जिसके आग लग गई। तीनों मौके पर जिंदा जल गए। सूचना के बाद क्षेत्रीय विधायक राजकुमार कर्राहेए पुलिस व बिजली कंपनी का अमला मौके पर पहुंच गया।
तीनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए लांजी सिविल अस्पताल भेजा गया है। एसडीएम कमल चंद्र सिंहसार के द्वारा कहा गया है कि बिजली कंपनी के द्वारा मृतकों के परिजनों के मुआवजा दिया जाएगा। इधर, ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि सेवकराम हैदराबाद में मजदूरी करते थे। बारिश के सीजन में खरीफ की खेती करने के लिए घर लौटे थे।
Published on:
24 Jun 2025 02:09 pm