13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नक्सलियों के मंसूबे फिर हुए विफल, विस्फोटक जब्त

पुलिस पार्टी को क्षति पहुंचाने जमीन में छिपाकर रखा गया था विस्फोटक, मंडई क्षेत्र के भौरा के जंगल से जब्त किया गया विस्फोटक

2 min read
Google source verification
balaghat news

नक्सलियों के मंसूबे फिर हुए विफल, विस्फोटक जब्त

बालाघाट. नक्सली उन्मूलन में लगी जिले की पुलिस ने एक बार फिर नक्सलियों के मंसूबों को विफल कर दिया। पुलिस ने एक बार फिर भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया है। नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को क्षति पहुंचाने की मंशा से यह विस्फोटक जंगल में जमीन के अंदर गाडकर रखा था। नक्सली अपने मंसूबों में कामयाब होते इसके पूर्व ही पुलिस ने उसे जब्त कर लिया। पुलिस ने इस मामले में विस्तार दलम 2 के विस्तार दलम प्लाटून नं. 2 के कमांडर राजेश उर्फ दामा उर्फ मंगु, उनके साथी प्रशांत, ज्योति, राधा, शर्मिला, नंदा उर्फ राजेश, कोसा उर्फ बादल सहित चार-पांच अन्य नक्सलियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने बिरसा थाने में धारा 4,5 विस्फोटक अधिनियम 1908 और 13 विधि विरुद्ध क्रियाकलाप अधिनियम 1967 के तहत दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नक्सल विरोधी अभियान के तहत १६ जून को विस्तार दलम प्लाटून नं. 2 के कमांडर राजेश उर्फ दामा उर्फ मंगु अपने साथी प्रशांत, ज्योति, राधा, शर्मिला, नंदा उर्फ राजेश, कोसा उर्फ बादल सहित चार-पांच साथियों के साथ सालेटेकरी चौकी अंतर्गत मंडई भौरा के जंगल में स्थित बछेरापाठ में भ्रमण किए जाने की सूचना मिली थी। जिसमें पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जमीन में छुपाकर रखने वाले है। मुखबिर की सूचना पर तस्दीक के लिए शनिवार को सालेटेकरी चौकी के जिला पुलिस बल, हॉक फोर्स और बीडीडीएस की संयुक्त टीम को मौके पर भेजा गया। इस टीम द्वारा पूर्ण सतर्कता बरतते हुए सम्पूर्ण एरिया को सुरक्षित कर ग्राम भौरा के जंगल क्षेत्र की सर्चिंग की गई। तो सर्चिंग के दौरान भौरा जंगल में नक्सलियों द्वारा रोड से 200 मीटर दूर जमीन के नीचे 3 फीट अन्दर एक नीले रंग के प्लास्टिक के ड्रम में डम्प कर रखा विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई आईजी बालाघाट जोन केपी व्येंकटराव, डीआईजी इरशाद वली के मार्गदर्शन में एसपी जयदेवन ए के निर्देशर में की है।
ये सामग्री की जब्त
पुलिस द्वारा नक्सली विस्फोटक में 7 पैकेट विस्फोटक पदार्थ सल्फर, यूरिया 3 किग्रा, 1.5 किग्रा कांच के टूकड़े, 1.5 किग्रा कीले, 2 डेटोनेटर, 200 किग्रा पीओके, वायर 50 मीटर, 12 बोर की बैटरी 1 नग जब्त किया गया। इस मामले में नामजद नक्सलियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।


बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।