
नक्सलियों के मंसूबे फिर हुए विफल, विस्फोटक जब्त
बालाघाट. नक्सली उन्मूलन में लगी जिले की पुलिस ने एक बार फिर नक्सलियों के मंसूबों को विफल कर दिया। पुलिस ने एक बार फिर भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया है। नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को क्षति पहुंचाने की मंशा से यह विस्फोटक जंगल में जमीन के अंदर गाडकर रखा था। नक्सली अपने मंसूबों में कामयाब होते इसके पूर्व ही पुलिस ने उसे जब्त कर लिया। पुलिस ने इस मामले में विस्तार दलम 2 के विस्तार दलम प्लाटून नं. 2 के कमांडर राजेश उर्फ दामा उर्फ मंगु, उनके साथी प्रशांत, ज्योति, राधा, शर्मिला, नंदा उर्फ राजेश, कोसा उर्फ बादल सहित चार-पांच अन्य नक्सलियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने बिरसा थाने में धारा 4,5 विस्फोटक अधिनियम 1908 और 13 विधि विरुद्ध क्रियाकलाप अधिनियम 1967 के तहत दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नक्सल विरोधी अभियान के तहत १६ जून को विस्तार दलम प्लाटून नं. 2 के कमांडर राजेश उर्फ दामा उर्फ मंगु अपने साथी प्रशांत, ज्योति, राधा, शर्मिला, नंदा उर्फ राजेश, कोसा उर्फ बादल सहित चार-पांच साथियों के साथ सालेटेकरी चौकी अंतर्गत मंडई भौरा के जंगल में स्थित बछेरापाठ में भ्रमण किए जाने की सूचना मिली थी। जिसमें पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जमीन में छुपाकर रखने वाले है। मुखबिर की सूचना पर तस्दीक के लिए शनिवार को सालेटेकरी चौकी के जिला पुलिस बल, हॉक फोर्स और बीडीडीएस की संयुक्त टीम को मौके पर भेजा गया। इस टीम द्वारा पूर्ण सतर्कता बरतते हुए सम्पूर्ण एरिया को सुरक्षित कर ग्राम भौरा के जंगल क्षेत्र की सर्चिंग की गई। तो सर्चिंग के दौरान भौरा जंगल में नक्सलियों द्वारा रोड से 200 मीटर दूर जमीन के नीचे 3 फीट अन्दर एक नीले रंग के प्लास्टिक के ड्रम में डम्प कर रखा विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई आईजी बालाघाट जोन केपी व्येंकटराव, डीआईजी इरशाद वली के मार्गदर्शन में एसपी जयदेवन ए के निर्देशर में की है।
ये सामग्री की जब्त
पुलिस द्वारा नक्सली विस्फोटक में 7 पैकेट विस्फोटक पदार्थ सल्फर, यूरिया 3 किग्रा, 1.5 किग्रा कांच के टूकड़े, 1.5 किग्रा कीले, 2 डेटोनेटर, 200 किग्रा पीओके, वायर 50 मीटर, 12 बोर की बैटरी 1 नग जब्त किया गया। इस मामले में नामजद नक्सलियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
Published on:
16 Jun 2018 09:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
