13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोंदिया से जबलपुर के बीच 23 से दौड़ेगी यात्री ट्रेन

दीपोत्सव के पूर्व जिलेवासियों को मिली सौगात

2 min read
Google source verification
गोंदिया से जबलपुर के बीच 23 से दौड़ेगी यात्री ट्रेन

गोंदिया से जबलपुर के बीच 23 से दौड़ेगी यात्री ट्रेन

बालाघाट. दीपोत्सव के पूर्व जिलेवासियों को एक बड़ी सौगात मिली है। 23 अक्टूबर से गोंदिया-जबलपुर के बीच पटरियों पर यात्री ट्रेन दौडऩे लगेगी। गोंदिया-नैनपुर और नैनपुर- गोंदिया के बीच चलने वाली ट्रेन क्रमांक 07829 और 07830 यात्री गाड़ी का विस्तार रेलवे विभाग ने किया है। इस ट्रेन को जबलपुर (गढ़ा) तक परिचालित करने का आदेश विभाग ने जारी कर दिया है। वहीं आगामी समय में इस ट्रेन का टाइम टेबल भी जारी किया जाएगा। गोंदिया से जबलपुर के बीच सभी स्टेशनों पर इस ट्रेन का स्टॉपेज होगा।
रेलवे विभाग के 19 अक्टूबर को जारी आदेश के अनुसार यह ट्रेन गोंदिया से सुबह 6.30 बजे रवाना होगी। जो 7.30 बजे बालाघाट, 8.20 बजे चरेगांव, 8.30 लामता, 9.45 बजे नैनपुर और दोपहर करीब 12.40 बजे जबलपुर (गढ़ा) पहुंचेगी। दीपावली से 1 दिन पूर्व 23 अक्टूबर से प्रारंभ हो रही इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने सांसद ढाल सिंह बिसेन बालाघाट पहुंचेंगे। इधर, ट्रेन के शुरू होने से जिलेवासियों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। मौजूदा समय में यात्री अधिक किराया देकर बसों से सफर कर रहे हैं। लेकिन यात्री ट्रेन के शुरू होने के बाद से बसों का महंगा सफर थम जाएगा। उल्लेखनीय है कि बालाघाट के रेल यात्री सुविधा एवं क्षेत्रीय विकास समिति लामटा ने क्षेत्रीय जनता कि सुविधाओं के लिए लंबे समय से आंदोलन किया जा रहा है। बाद में समिति ने महाप्रबंधक बिलासपुर को पत्र लिखकर गोंदिया-नैनपुर के बीच चल रही पैसेंजर ट्रेन को ग्वारीघाट जबलपुर तक बढ़ाने कि मांग की थी। रेलवे महाप्रबंधक का पूर्व में जवाब समिति को प्राप्त हुआ है। जिसमेें परिचालन और वाणिज्य औचित्य के बाद अब गोंदिया से नैनपुर ट्रेन को गढ़ा जबलपुर तक विस्तार कर दिया गया है। इस ट्रेन के 23 अक्टूबर से प्रारंभ होने से अब यात्रियों को गोंदिया, बालाघाट से सीधे जबलपुर के गढ़ा तक के लिए यात्री ट्रेन मिल गई है। रेलयात्री सुविधा एवं क्षेत्रीय विकास समिती कि मांग अंतत: पूरी होने से रेल यात्रियों में हर्ष व्याप्त है।


बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।