
गरीब महिला ने गरीबी रेखा कार्ड बनवाने शासन से लगाई गुहार
बालाघाट. गरीबी रेखा कार्ड बनाने व शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने को लेकर एक पीडि़त गरीब परित्यकता महिला ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में भरवेली निवासी सुनिता ने बताया कि पति ने शादी के बाद छोड़ दिया है और माता-पिता भी नहीं है। उसका एक 5 वर्ष का पुत्र है और रहने के लिए मकान भी नहीं है। जिससे अपने पुत्र के साथ वार्ड नंबर 7 मुण्डीमाई भरवेली मे स्थित सार्वजनिक गणेश पण्डाल मे निवास करती हैं। पीडि़ता ने बताया कि दो वर्ष से गरीबी रेखा का कार्ड बनाने घुम रही लेकिन कार्ड नहीं बन रहा है। वार्ड के पंच से कार्ड बनवाने बोलने पर पैसा की मांग की जा रही है। रहने के लिए छत व गरीबी रेखा का कार्ड नहीं होने से शासन की योजना का भी लाभ नहीं मिल रहा है। गरीब महिला लोगों के घरों बर्तन व सफाई का कार्य कर अपना एवं अपने बच्चे का भरण पोषण कर रही हैं। महिला ने कलेक्टर से गरीबी रेखा का कार्ड बनवाने की मांग की है ।
Published on:
30 Jan 2019 09:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
