
संबल योजना से मिली अंत्येष्टि सहायता राशि
कटंगी/तिरोड़ी। जनपद कटंगी अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत तिरोड़ी में मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना अंतर्गत 4 परिवारों को आज 5-5 हजार रुपए की अंत्येष्टि सहायता राशि प्रदान की गई। सरपंच आनंद बरमैया एवं सचिव मोतीलाल नागेश्वर ने पीडि़त परिवारों के घर जाकर राशि प्रदान की। इस दौरान पंच एवं स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद रहे। सरपंच ने बताया कि ग्रामीण धन्नलाल रैकवार की मृत्यु 10 अक्टूबर 2018 को हुई थी। जिसके पुत्र दिलीप रैकवार को 5 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई। इसी प्रकार डिल्लन सिंह के पत्नी दशवंता परते, सितकुर नेवारे के पुत्र संजय नेवारे तथा चित्रलेखा के ससुर लक्ष्मीप्रसाद जायसवाल को नकद राशि दी गई। गौरतलब हो कि संबल योजना पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई थी। सरकार बदलने के बाद इस योजना के बंद होने की अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन तिरोड़ी पंचायत ने पीडि़त परिवारों को राशि प्रदान की है। यानि अभी यह योजना अस्तित्व में है। ज्ञात हो कि चुनाव के दौरान योजना के तहत पंचायतों को राशि नहीं मिल पाई थी, इस कारण योजना के बंद होने की चर्चाएं जोरों पर थी।
Published on:
10 Jan 2019 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
