13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बावनथड़ी नदी से बंद किया जाए रेत घाट

ग्राम पंचायत कोड़बी में स्वीकृत रेत घाट का मामला

3 min read
Google source verification
बावनथड़ी नदी से बंद किया जाए रेत घाट

बावनथड़ी नदी से बंद किया जाए रेत घाट

बालाघाट. तिरोड़ी तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कोड़बी में ग्राम पंचायत को दो राज्यों की जीवनदायिनी बावनथड़़ी नदी पर स्वीकृत रेत घाट को बंद कराने और बावनथड़ी बचाओ अभियान को लेकर ग्रामीण 13 दिसम्बर से अनवरत धरना प्रदर्शन व आंदोलन कर रहे है। ग्रामीण धरना प्रदर्शन और आंदोलन कर प्रशासन से पंचायत को स्वीकृत रेतघाट को बंद कराने व बावनथड़ी नदी में किसी भी तरह का रेतघाट स्वीकृत ना कराने की मांग कर रहे है। ग्रामीण रेतघाट को बंद कराने के पीछे कुछ बुनियादी तर्क दे रहे है। मगर, शासन-प्रशासन ग्रामीणों के उन तर्कों पर ध्यान देने की बजाए धरना प्रदर्शन को किसी भी तरह से टालने की कोशिश कर रहा है। मंगलवार को कलेक्टर के निर्देशन पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नेतृत्व में आरआई व पटवारियों के एक दल ने कोड़बी रेतघाट का सीमाकंन किया। इस दल ने सीमाकंन के दौरान पाया कि कोड़बी में पहन 7 के खसरा नंबर 250 रकबा 4.960 हेक्टेयर में ही खनन किया जा रहा है। गौरतलब हो कि प्रशासन की यह जांच ग्रामीणों को भम्रित करने वाली है। चूंकि ग्रामीणों ने अवैध रेत खनन से जुड़ी शिकायत नहीं बल्कि गांव के शमशाम घाट व चारागाह की भूमि खसरा क्रमांक 84 व 85 में रेत का भंडारण किए जाने, बावनथड़ी नदी में लगातार होने वाले खनन से नदी के किनारे के गांवों को जलस्तर कमजोर होने, नदी में चल रहे रेत खनन से नदी के किनारे पंप लगाकर करीब 15 सौ एकड़ के खेतों में फसलों की सिंचाई करने वाले किसानों की खेती भविष्य में प्रभावित होने का अनुमान लगाते हुए बावनथड़ी नदी पर रेत खनन पर रोक लगाने की मांग की थी। लेकिन प्रशासन ग्रामीणों की उक्त समस्याओं को समझने की बजाए नदी में रेतघाट का सीमांकन कर ग्रामीणों को गुमराह कर रहा है।
कोड़बी का रेतघाट भले ही कागजी तौर पर ग्राम पंचायत को स्वीकृत है। इस बात से बिलकुल भी इंकार नहीं किया जा सकता लेकिन जो ग्रामीण अपने कामकाज छोड़कर 4 दिनों से धरना दे रहे है, उन ग्रामीणों की भी अनदेखी नहीं की जा सकती। जनचर्चा पर गौर करें तो जिले के सफेदपोश नेता और समाजसेवी ने अपनी काली कमाई के लिए प्रशासन पर दबाव डालकर ग्राम पंचायत को रेतघाट स्वीकृत कर कमाई का जरिया बना लिया है। यह सबकुछ सोची समझी रणनीति के तहत किया गया। जैसा कि जगजाहिर है बावनथड़़ी नदी से निकलने वाली रेत डंपरों के माध्यम से महाराष्ट्र से लेकर राज्य के कई बड़े महानगरों तक पहुंचाई जाती है। एक अनुमान के मुताबिक प्रतिदिन 100 से 150 डंपर रेत निकालकर बेची जा रही है। किन्तु दस्तावेजों में केवल चंद डंपर ही दर्ज किए जा रहे है। इस बात की पुख्ता जानकारी स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को भी है। लेकिन वरिष्ट अधिकारियों, नेता के दबाव के चलते कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी प्रमोद सेनगुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुमित केरकेट्टा, तहसीलदार शोभना ठाकुर ने धरने पर बैठे ग्रामीणों को निर्धारित स्थल पर ही खनन की जानकारी देते हुए धरना बंद करने की अपील की लेकिन ग्रामीण रेतघाट बंद कराने की मांग पर ही अड़े रहे।
विदित हो कि भाजपा के शासनकाल में कांग्रेस नेता रेत खनन को लेकर अक्सर भाजपा को कोसते रहते थे। लेकिन अब जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है तथा वारासिवनी विधायक प्रदीप जायसवाल राज्य के खनिज मंत्री है। कटंगी से कांग्रेस पार्टी के विधायक टामलाल सहारे है फिर भी कांग्रेस के एक युवा नेता नीरज हीरावत को ग्रामीणों के साथ रेतघाट बंद कराने के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़़ रहा है। ग्रामीणों ने खनिज मंत्री, विधायक तथा कलेक्टर का ध्यानाकर्षण कराते हुए बावनथड़ी के अस्तित्व को बचाने के लिए तत्काल रेतघाट बंद कराने तथा भविष्य में रेतघाट स्वीकृत ना कराने की मांग की है।


बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।