13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीरांगना रानी अवंतीबाई के जीवन चरित्र को करें आत्मसात

खैरलांजी में अमर शहीद वीरांगना रानी अवंतीबाई का बलिदान दिवस मनाया गया।

2 min read
Google source verification
rani avanti bai

बालाघाट. खैरलांजी मुख्यालय में अमर शहीद वीरांगना रानी अवंतीबाई का बलिदान दिवस लोधी समाज की युवा शक्ति एवं सर्व समाज के द्वारा मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य रुप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, युवा नेता आनंद बिसेन, समाजसेवी फेकलाल डोहरे, नरेंद्र साहू, मधुकर पटले, शोबेलाल लिल्हारे उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा जनपद प्रांगण में स्थित वीरांगना रानी अवंतीबाई की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पूजा अर्चना कर अवंतीबाई को नमन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने कहा कि देश के महापुरुषो वीरांगनाओं एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के बलिदान से हम सभी को प्रेरणा मिलती है। हमें जीवन में वीरांगना रानी अवंतीबाई के जीवन चरित्र को आत्मसात कर समाज व देश हित में कार्य करना चाहिए।
इस अवसर पर अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव सौरभ लोधी ने कहा कि वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी समाज की गौरव है। देश में पूर्व में वीरांगना अवंती बाई के साथ कई महापुरुषों को इतिहास में एक सोची समझी सोच के चलते दबाया गया है। जिन्हें अब युवाओं के द्वारा उनके इतिहास को घर घर पहुंचाने का कार्य युवा शक्ति द्वारा किया जा रहा है।
अस्पताल में फल वितरण
वीरांगना रानी अवंतीबाई के बलिदान दिवस पर लोधी समाज के युवाओं द्वारा विक्की लोधी के नेतृत्व में फल खैरलांजी अस्पताल में फल वितरण भी किया गया। पूरे कार्यक्रम मं राजकुमार बहेटवार, कांता प्रसाद दमाहे, रुपलाल पटले, दर्पण बिसेन, राजकुमार लिल्हारे, ज्ञानेंद्र दमाहे, जयेन्द्र मसखरे, पिंटू लिल्हारे, किरण लोधी, राजकुमार लिल्हारे, दिनेश दमाहे, हेमंत लोधी, महेश हिरपुरे, उत्तम कुम्भलवार सहित ग्रामीण एवं युवा शक्ति उपस्थित थे।

ग्राम कनकी में धुमधाम से मनाया गया रानी अवंतीबाई बलिदान दिवस
बालाघाट। 1857 की महान नायिका वीरांगना रानी अवंतीबाई का बलिदान दिवस 20 मार्च को ग्राम कनकी के लोधी मंगल भवन में मनाया गया। इस दिन रानी अवंतीबाई के बलिदान को याद कर उन्हें नमन किया। ग्राम के सभी लोधी समाज वरिष्ठ एवं युवाओं द्वारा सर्वसमाज के साथ मिलकर रानी अवंतीबाई का बलिदान दिवस मनाया गया।
इस वर्ष ग्राम कनकी में वीरांगना रानी अवंतीबाई के बलिदान दिवस में उनके स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए योगदानों को याद कर उन्हें नमन किया गया।
वीरांगना रानी अवंतीबाई महिलाओं की प्रेरणास्पद है। जिन्होंने महिलाओं को अन्याय और अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करने की प्रेरणा दी है। वहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित लालबर्रा ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गा पगरवार, डिगम्बर लिल्हारे, संजय डहारे, सुर्यकांत नगपुरे, कोमलसिंह नगपुरे, कुलदीप लिल्हारे, अजय लिल्हारे, जितेन्द्र मस्करे, राधेश्याम पिछोड़े, सोनु लिल्हारे, रवि लिल्हारे, सोनू लिल्हारे सहित अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।


बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।