14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लगातार झमाझम बारिश से ऊफान पर वैनगंगा

सड़कों तक आने लगा नाले-ढोढे का बरसाती पानी, जिले में 400 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड

2 min read
Google source verification
barish

लगातार झमाझम बारिश से ऊफान पर वैनगंगा

बालाघाट. जिले में लगातार झमाझम बारिश का दौर जारी है। जिससे जिले की प्रमुख नदियों का जल स्तर बढ़ गया है और नदी नाले ऊफान पर है। शनिवार की रात्रि मुसलाधार बारिश से वैनगंगा नदी के जल स्तर पर तेजी से जल स्तर बढ़ा है। जिससे वैनगंगा नदी के गर्रा पर बना छोटा पुलिया भी डूबने की कगार पर नजर आया। लगातार बारिश से खाली प्लाटो में बड़ी मात्रा में बारिश का पानी एकत्रित हो गया है, जो कि लोगों के घरों तक घुसने लगा है। इसके बाद सड़क किनारे बनाई गई नालियों का पानी सड़कों से बहने लगा है। जिससे राहगीरों व वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इधर चालू वर्षा सत्र के दौरान जिले में 1 जून से 15 जुलाई तक 400 मिमी. औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 255 मिमी. वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। चालू वर्ष सत्र में सबसे अधिक 590 मिमी. वर्षा किरनापुर और सबसे कम 206 मिमी. वर्षा कटंगी में रिकॉर्ड की गई है। चालू सत्र में बालाघाट में 386 मिमी., वारासिवनी में 278 मिमी., बैहर में 525 मिमी., लांजी में 402 मिमी., खैरलांजी में 386 मिमी., लालबर्रा में 229 मिमी., बिरसा में 368 मिमी., परसवाड़ा में 488 सेंटीमीटर और तिरोड़ी तहसील में 413 मिमी. वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
२४ घंटे में इतनी वर्षा
15 जुलाई को सुबह 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान बालाघाट में 4 मिमी., वारासिवनी में 22 मिमी., बैहर में 0 मिमी., लांजी में 40 मिमी., कटंगी में 3 मिमी., किरनापुर में 85 मिमी., खैरलांजी में 7 मिमी., लालबर्रा में 3 मिमी., बिरसा में 3 मिमी., परसवाड़ा में 0 मिमी. और तिरोड़ी में 9 मिमी. वर्षा रिकार्ड की गई है। इस प्रकार बीते 24 घंटों के दौरान जिले में 16 मिमी. औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
पिछले वर्ष से अधिक बारिश
गत वर्ष 1 जून से 15 जुलाई 17 तक बालाघाट में 201 मिमी., वारासिवनी में 168 मिमी., बैहर में 343 मिमी., लांजी में 202 मिमी., कटंगी में 107 मिमी., किरनापुर में 307 मिमी., खैरलांजी में 144 मिमी., लालबर्रा में 281 मिमी., बिरसा में 392 मिमी. और परसवाड़ा में 400 मिमी. वर्षा रिकार्ड की गई थी।


बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।