
लगातार झमाझम बारिश से ऊफान पर वैनगंगा
बालाघाट. जिले में लगातार झमाझम बारिश का दौर जारी है। जिससे जिले की प्रमुख नदियों का जल स्तर बढ़ गया है और नदी नाले ऊफान पर है। शनिवार की रात्रि मुसलाधार बारिश से वैनगंगा नदी के जल स्तर पर तेजी से जल स्तर बढ़ा है। जिससे वैनगंगा नदी के गर्रा पर बना छोटा पुलिया भी डूबने की कगार पर नजर आया। लगातार बारिश से खाली प्लाटो में बड़ी मात्रा में बारिश का पानी एकत्रित हो गया है, जो कि लोगों के घरों तक घुसने लगा है। इसके बाद सड़क किनारे बनाई गई नालियों का पानी सड़कों से बहने लगा है। जिससे राहगीरों व वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इधर चालू वर्षा सत्र के दौरान जिले में 1 जून से 15 जुलाई तक 400 मिमी. औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 255 मिमी. वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। चालू वर्ष सत्र में सबसे अधिक 590 मिमी. वर्षा किरनापुर और सबसे कम 206 मिमी. वर्षा कटंगी में रिकॉर्ड की गई है। चालू सत्र में बालाघाट में 386 मिमी., वारासिवनी में 278 मिमी., बैहर में 525 मिमी., लांजी में 402 मिमी., खैरलांजी में 386 मिमी., लालबर्रा में 229 मिमी., बिरसा में 368 मिमी., परसवाड़ा में 488 सेंटीमीटर और तिरोड़ी तहसील में 413 मिमी. वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
२४ घंटे में इतनी वर्षा
15 जुलाई को सुबह 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान बालाघाट में 4 मिमी., वारासिवनी में 22 मिमी., बैहर में 0 मिमी., लांजी में 40 मिमी., कटंगी में 3 मिमी., किरनापुर में 85 मिमी., खैरलांजी में 7 मिमी., लालबर्रा में 3 मिमी., बिरसा में 3 मिमी., परसवाड़ा में 0 मिमी. और तिरोड़ी में 9 मिमी. वर्षा रिकार्ड की गई है। इस प्रकार बीते 24 घंटों के दौरान जिले में 16 मिमी. औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
पिछले वर्ष से अधिक बारिश
गत वर्ष 1 जून से 15 जुलाई 17 तक बालाघाट में 201 मिमी., वारासिवनी में 168 मिमी., बैहर में 343 मिमी., लांजी में 202 मिमी., कटंगी में 107 मिमी., किरनापुर में 307 मिमी., खैरलांजी में 144 मिमी., लालबर्रा में 281 मिमी., बिरसा में 392 मिमी. और परसवाड़ा में 400 मिमी. वर्षा रिकार्ड की गई थी।
Published on:
16 Jul 2018 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
