14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जलसंकट के मुहाने पर बालाघाट: वैनगंगा नदी का जहां-तहां पानी रोक लेने से बालाघाट में जलस्तर हुआ कम

पानी को लेकर बढ़ी लोगों की चिंता : अवैध रेत खनन से पाताल में जा रहा पानी

2 min read
Google source verification
water_crisis_coming_to_balaghat.jpg

बालाघाट । Balaghat

देश व प्रदेश में जहां लगभग सभी नदियां अवैध रेत खनन सहित अनेक कारणों के चलते इन दिनों अपने अस्तित्व के लिए लड़ती दिख रही हैं। वहीं इस मामले में न तो प्रदेश का सबसे अधिक हरियाली वाला जिला बालाघाट भी अछुता रहा है और न ही वहां बहने वाली वैनगंगा नदी।

ऐसे में जहां इस वर्ष अप्रैल-मई 2022 से ही तालाब व नदियों का जल स्तर तेजी से कम हो रहा है। वहीं जिले की जीवनदायिनी वैनगंगा नदी के गिरते जलस्तर से लोगों को पानी को लेकर चिंता सताने लगी है।

तालाबों व कुएं का जलस्तर भी काफी कम हो गया है। इसी तरह स्थिति बनी रही तो जून माह में पानी की समस्या बढ़ जाएगी। जंगलों में बने गड्ढों व नालों में भी पानी सूखने से वन्यजीवों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। गौरतलब हो कि नदियों में धड़ल्ले से हो रहे अवैध रेत खनन के चलते भी नदी हर वर्ष गहरी हो रही है।

जिससे जलस्तर नीचे जाते जा रहा है। नदियों का पानी भी रेत नहीं होने से अंदर की मिट्टी बाहर आनेे से दूषित हो रहा है। लेकिन आरोप है कि इस ओर अब तक शासन-प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया है।

बांध से पानी छोड़े जाने की मांग
नदियों में पानी कम होने से तैराकों व नदी तट किनारे रहने वालों ने बांध से पानी छोड़े जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बांध से पानी छोड़ा जाए जिससे नहाने लायक पानी हो सके और मवेशियों व वन्यजीवों को भी नदियों में नहाने व पीने के लिए पानी मिल सकें।

वैनगंगा के नहाने व तैराकी वाले घाटों में भी पानी नहीं होने से तैराक परेशान है। नदी के घाटों में पानी कम होने से पानी दूषित हो गया है। जिससे नहाने वालों की संख्या दिनों दिन कम होते जा रही है। नगर के प्रमुख घाट बजरंग घाट, आमाघाट, जागपुर घाट सहित अन्य घाटों में पानी नहाने लायक नहीं रहा है।

बाड़ी लगाने से भी कम हुई धार
वैनगंगा नदी में सुबह सैर व जोगिंग करने आने वाले गणमान्य उपाध्याय, एस बिसेन, हितेन चौहान, रोमेश सोनवाने व अन्य ने बताया कि वर्तमान में वैसे ही वैनगंगा नदी से का जल स्तर कम हो गया है। उस पर नदी किनारे करीब आठ से दस लोगों द्वारा ककड़ी, ढिंगरा, खीरा इत्यादि की खेती के लिए बाड़ी लगाई जा रही है। जिनके द्वारा नदी के पानी से बिलकुल सटकर बाड़ी लगाई जा रही है।

इस कारण नदी में बहने वाली धार भी बहुत कम हो गई है और पानी बहुत थम सा गया है। इस वर्ष बाड़ी क पूरी तैयारियां होने लगी है। इन्होंने बताया कि बाड़ी लगाने वालों द्वारा बिना किसी अनुमति के यहां नदी के हिस्से के बड़े को प्रभावित किया जा रहा है। जिस पर शीघ्र ही रोक नहीं लगाई गई तो पानी धार पूरी तरह से बंद हो जाएगी। जिससे नदी के अस्तित्व पर संकट खड़ा हो जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।