30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ballia Crime : बहन प्रेमी से करती थी बात, भाई ने किया मना, नहीं मानी तो दे दी खौफनाक सजा

Ballia Crime : बलिया जिले के चितबड़ागांव थानाक्षेत्र में बीते दिनों युवती की घर में की गयी हत्या का राज पुलिस ने खोल दिया है। हत्या के जुर्म में पुलिस ने युवती के 22 वर्षीय भाई को गिरफ्तार किया है। हत्या की वजह जानकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

less than 1 minute read
Google source verification

बलिया

image

SAIYED FAIZ

Sep 10, 2023

Ballia Crime Brother killed his sister by shooting this was the reason

Ballia News

Ballia Crime : बलिया पुलिस ने बीते दिनों चितबड़ागांव थानाक्षेत्र के रामपुरचिट में घर में घुसकर युवती की हत्या मामले का खुलासा कर दिया। युवती की हत्या उसके सगे भाई ने की थी। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस में सर्विलांस की सहायता से अभियुक्त को पकड़ा। अभियुक्त ने हत्या के जो कारण बताए वह जानकर हर कोई हैरान रह गया। फिलहाल पुलिस ने भाई को सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया है।

ऐसे हुआ गिरफ्तार

इस गिरफ्तारी के संबंध में एसएचओ राम साजन कुमार, चितबड़ागांव ने बताया कि रामपुरचिट में युवती की घर में घुसकर कनपटी पर बन्दूक सटाकर गोली मारकर हत्या की गयी थी। इस मामले में परिजनों ने अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी थी, जिसपर मुकदमा दर्ज कर जांच चल रही थी। ऐसे में पुलि स्ने जांच शुरू की तो सर्विलांस की सहायता से अहम सुरगा मिले और हमने पूरे विश्वास के साथ मृतक युवती के भाई अनितेश यादव पुत्र हरेन्द्र निवासी रामपुरचिट थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया को रामपुरचिट मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना गुनाह क़ुबूल कर लिया।

प्रेमी से करती थी बात, नहीं मानी तो चला दी गोली

अनितेश ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बहन को फोन पर बात करने से बार बार मना करता था लेकिन वह नही मानी इसी लिए वह घटना वाली रात पुनः उसे समझाने गया लेकिन फिर वह नही मान रही थी, जिससे गुस्से में आकर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। अनितेश ने बताया कि उसने सुना था कि हत्या में फासी की सजा होती है जिसके डर से ये बात किसी उसने नही बतायी और बिहार भागें की फ़िराक में लग गया था और आज पकड़ा गया।

Story Loader