5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलिया के किसान का बिहार में हत्या, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

मनियर थाना क्षेत्र के घाटमपुर निवासी किसान छोटेलाल यादव की हत्या बदमाशों ने बिहार प्रांत के सीवान जनपद अंतर्गत थाना असांव क्षेत्र के विक्रमपुर गोबरहीं मौजे दियारे में गोली मारकर कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
ballia_news.jpg

बलिया समाचार

Ballia: मनियर थाना क्षेत्र के घाटमपुर निवासी किसान छोटेलाल यादव की हत्या बदमाशों ने बिहार प्रांत के सीवान जनपद अंतर्गत थाना असांव क्षेत्र के विक्रमपुर गोबरहीं मौजे दियारे में गोली मारकर कर दिया। घटना की जानकारी गुरूवार को हुई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।

घटना के बारे में बताया जाता है कि छोटे लाल यादव 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामदेव यादव ग्राम घाटमपुर थाना मनियर जनपद बलिया उत्तरप्रदेश के निवासी है। वह विक्रमपुर गोबरहीं थाना असांव जनपद सीवान बिहार दियारे में रहकर खेती करते थे। बुधवार की रात करीब ग्यारह बजे बदमाशों ने न जाने किसी वहज से गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों के अनुसार मौके पर पिस्तौल की गोली का खोखा भी मिली है। एक गोली सीने पर तथा एक गोली पैर में लगी है। जिनका पोस्टमार्टम सिवान में हो रहा है। घटना की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। घर पर पत्नी कमलावती देवी शादीशुदा बेटी चंपा एवं गीता तथा अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के तीन पुत्र बृजेश 30 वर्ष, राजेश 25 वर्ष एवं उमेश 20 वर्ष है। घटना के संदर्भ में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है।