30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ballia News: नहाते समय 4 किशोरियां सरयू नदी में डूबी, मचा कोहराम

नदी में नहाने आईं 4 लड़कियां नदी में डूबने लगीं। 3 को तो बचा लिया गया परंतु एक की तलाश जारी है। मनियर थाना क्षेत्र पुरुषोत्तम पट्टी गांव की सरयू नदी में मंगलवार की सुबह करीब 7.30 बजे नहाते समय चार किशोरियां डूबने लगीं।

less than 1 minute read
Google source verification
Ballia news

Ballia news, pic- सोशल मीडिया

Ballia news: बलिया जिले में एक बहुत ही दुखद घटना घटी है। यहां सरयू नदी में नहाने आईं 4 लड़कियां नदी में डूबने लगीं। 3 को तो बचा लिया गया परंतु एक की तलाश जारी है। मनियर थाना क्षेत्र पुरुषोत्तम पट्टी गांव की सरयू नदी में मंगलवार की सुबह करीब 7.30 बजे नहाते समय चार किशोरियां डूबने लगीं। लोगों ने तीन किशोरियों को बचा लिया। जबकि एक की तलाश चल रही है। दो बजे वाराणसी से आई एनडीआरएफ की 35 सदस्यीय टीम उपनिरीक्षक रामाज्ञा शुक्ला के नेतृत्व में तलाश में जुटी है।

स्नान कर रहे लोगों ने बचाया


पुरुषोत्तम पट्टी गांव की चार किशोरियां मंशा (14), पिंकी (15), अंशा (14), हिमांशु (15) सरयू नदी में नहाते समय गहरे पानी में चली गईं। बगल में स्नान कर रहे लोगों व मजदूरों ने तीन किशोरियों को बचा लिया। जबकि हिमांशु यादव डूब गई। उनकी खोजबीन में स्थानीय मछुआरों के अलावा एनडीआरएफ की टीम जुटी है। गांव वालों के अनुसार, मंशा, पिंकी व अंशा गर्मी की छुट्टी में रिश्तेदारी में प्रीति यादव के यहां आई थी।

हिमांशु के डूबने की सूचना मिलने पर मां-बाप मौके पर पहुंचे। सूचना पाकर तहसीलदार सिकंदरपुर प्रवीण सिंह, नायब तहसीलदार सीपी यादव, थाना प्रभारी मनियर रत्नेश कुमार दुबे भी पहुंच गए। थाना प्रभारी मनियर रत्नेश कुमार दुबे ने बताया कि डूबी किशोरी की तलाश की जा रही है। इसके लिए एनडीआरएफ की टीम भी लगाई गई।

Story Loader