Ballia News : उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को देखते हुए पूरे प्रदेश में सतर्कता बरती जा रही है। प्रदेश के 38 जिलों में द्वितीय चुनाव होने हैं। बलिया जनपद में भी दूसरे चरण में मतदान 11 मई को होंगे। ऐसे में बलिया पुलिस चुनाव में अराजकता फैलाने वालों पर शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में रविवार को नरही थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो बाइक सवारों को 7 अदद .315 बोर के अवैध तमंचों और कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।