बलिया. अपने बेतुके बयानों से अक्सर चर्चा में रहने वाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर हमला बोला है। सुरेंद्र सिंह ने ओमप्रकाश राजभर की तुलना कीड़े मकोड़े से की और कहा कि आपत धर्म में सब आदमी को कुछ कीड़े मकोड़ो को लेकर चलते हैं, उसी तरह बीजेपी ओम प्रकाश राज भर को भी लेकर चल रही है।
राजभर के बीजेपी को चुनौती देने वाले बयान पर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि राजभर अगर इस तरह की बात इसलिये कर रहे हैं ताकि उनके परिवार को टिकट मिल सके।
ओम प्रकाश राजभर पर तंज कसते हुए कहा कि हमारी पार्टी धर्म से हट कर काम नही करती, अगर हमने किसी का दामन थामा है, सहारा दिया है उसको विधायक और मंत्री बनाया है ऐसे में अपने हाथों से सुहाग नहीं उतारेंगे। उसका स्वभाव है ललकारने का, नहीं ललकारेगा तो उसके परिवार के लिए चार टिकट कहां से मिलेगा।
BY- AMIT KUMAR