13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क का ऐसा हाल देख बीजेपी विधायक का चढ़ा पारा, अधिकारी और ठेकेदार को कीचड़ भरे पानी में चलवाया

बलिया जनपद के बैरिया से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं सुरेंद्र सिंह

less than 1 minute read
Google source verification
 BJP MLA Surendra Singh makes officer walk on mud water

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बलिया. जनपद के बैरिया से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह ने एनएच 31 की बदहाली को लेकर प्रदर्शन किया। एनएच की बदहाली से नाराज बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे एनएचआई के प्रोजेक्ट मैनेजर और ठेकेदार को भी जलजमाव में खड़ा करवा दिया। गौरतलब है कि बलिया के बैरिया क्षेत्र में एनएच 31 बुरी तरह बदहाल है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। भारी बारिश के चलते जहां क्षेत्र के जयप्रभा सेतु का एप्रोच मार्ग टूट गया वहीं, एनएच पर भारी जलजमाव हो गया।

लोगों की शिकायत पर मौके पर पहुंचे बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह जलजमाव में खुद खड़े हो गये और प्रदर्शन शुरू कर दिया। समस्या के तत्काल समाधान न होने पर प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान कर दिया। मौके पर पहुंचे परियोजना प्रबंधक ने एमएलए सुरेंद्र सिंह को तत्काल सड़क मरम्मत और एप्रोच मार्ग दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद विधायक शांत हुए और प्रदर्शन खत्म किया।