
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बलिया. जनपद के बैरिया से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह ने एनएच 31 की बदहाली को लेकर प्रदर्शन किया। एनएच की बदहाली से नाराज बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे एनएचआई के प्रोजेक्ट मैनेजर और ठेकेदार को भी जलजमाव में खड़ा करवा दिया। गौरतलब है कि बलिया के बैरिया क्षेत्र में एनएच 31 बुरी तरह बदहाल है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। भारी बारिश के चलते जहां क्षेत्र के जयप्रभा सेतु का एप्रोच मार्ग टूट गया वहीं, एनएच पर भारी जलजमाव हो गया।
लोगों की शिकायत पर मौके पर पहुंचे बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह जलजमाव में खुद खड़े हो गये और प्रदर्शन शुरू कर दिया। समस्या के तत्काल समाधान न होने पर प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान कर दिया। मौके पर पहुंचे परियोजना प्रबंधक ने एमएलए सुरेंद्र सिंह को तत्काल सड़क मरम्मत और एप्रोच मार्ग दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद विधायक शांत हुए और प्रदर्शन खत्म किया।
Updated on:
29 May 2021 06:46 pm
Published on:
29 May 2021 06:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
