बलिया. यूपी में हो रहे निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी का अंतर्कलह खुलकर सामने आ रहा है । बलिया नगरपालिका के वार्ड नं 7 की भाजपा सभासद प्रत्याशी पूजा ठाकुर पार्टी सिम्बल नहीं मिलने पर फूट- फूटकर रोने लगी और बुधवार को भाजपा कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गई । भाजपा नेत्री ने भाजपा जिलाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री के दबाव में उन्हने दूसरे उम्मीदवार को सिम्बल दे दिया।
यूपी में निकाय चुनाव के पहले पड़ाव यानी नामांकन के अंतिम दिन बलिया में भाजपा का अंतर्कलह सड़क पर आ गया। बलिया नगरपालिका के वार्ड नंबर सात की भाजपा प्रत्याशी पार्टी सिम्बल ना मिलने के कारण भाजपा कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गई । भाजपा की सूची में पूजा ठाकुर वार्ड नंबर सात से सभासद की उम्मीदवार थी। पूजा का आरोप है कि भाजपा जिलाध्यक्ष ने मंत्री और सांसद के दबाव में उसे सिम्बल ना देकर अपने रिश्तेदार को सिम्बल दे दिया।
इस हाई वोल्टेज ड्रामे के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ने महिला नेता को कार्यालय से बाहर खदेड़ दिया। इस दौरान पूरे कार्यालय में अफरातफरी मची रही और वहां मौजूद पुलिस मूक दर्शक बनी रही । हालांकि मीडिया की मौजूदगी और मामले को तूल पकड़ते देख भाजपा नेताओं ने किसी तरह नाराज पूजा ठाकुर को सिम्बल देने का आश्वासन दिया पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने ये बताने से इंकार कर दिया कि आख़िरकार भाजपा की सूची में नाम होने के बावजूद पूजा को सिंम्ब्ल क्यों नहीं दिया गया !