30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ballia News: नारी शक्ति को एसपी का सम्मान, बलिया में पहली बार महिला इंस्पेक्टर बनी थाना प्रभारी

बलिया जनपद में यह पहला मौका है, जब किसी महिला थानाध्यक्ष को महिला थाने के अलावे किसी अन्य थाने की कमान सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक इंस्पेक्टर अनिता सिंह को खेजुरी थाने की कमान सौंपी है।

less than 1 minute read
Google source verification
thanaprbhari.jpg

बलिया में पहली बार महिला इंस्पेक्टर बनी थाना प्रभारी

Ballia Police: बलिया में महिला एसओ की तैनाती को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ने इंस्पेक्टर अनिता सिंह को खेजुरी थाने की कमान सौंपी है। जनपद में यह पहला मौका है, जब किसी महिला थानाध्यक्ष को महिला थाने के अलावे किसी अन्य थाने की कमान सौंपी गई है।
महिला थानाध्यक्ष अनीता सिंह 15 दिसंबर 2022 को महिला थाना की कमान संभाली थी। इसके पूर्व वह गाजीपुर जिले में 2011 से 2016 तक तैनात रही। वर्ष 2016 से 2021 तक मऊ जनपद में तैनात रही। इसके बाद 2021 से दिसंबर तक अवकाश पर रही। इसके बाद 15 दिसंबर 2022 को बलिया महिला थाने का कमान संभाली।


इंस्पेक्टर अनिता सिंह को एसपी ने जनपद के खेजुरी थाने का प्रभारी निरीक्षक बना दिया है। अब देखना यह है कि यह उसमें कितना सफल होती है। वहीं, जनहित एवं प्रशासनिक हित में पुलिस अधीक्षक ने खेजुरी थाने के प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पांडेय को साइबर सेल का प्रभारी नियुक्त किया है। प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ निरीक्षक मंजू सिंह को महिला थाना का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

पत्रिका संवाददाता से बातचीत करते हुए अनीता सिंह ने बताया कि उनकी प्राथमिकता है कि महिलाओं का उत्पीड़न बंद हो। महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार को पूरी तरह से रोक दिया जाएगा तथा क्षेत्र में अमन चैन शांति कायम रखी जाएगी।

बलिया संतोष शर्मा की रिपोर्ट

Story Loader