
यूपी के बलिया पहुंची हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने उत्तर प्रदेश खी योगी सरकार की जमकर तारीफ की। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवालों के जवाब में अपने डांस को करोड़ों फैंस होने का कारण बताया। इसके साथ ही सपना चौधरी ने कहा कि मेरे डांस में प्यूरिटी और पॉजिटिविटी है, मैं कोई स्टेप बनाती नही हूं। मैं कुछ भी ऐसा क्रीएट नहीं करती, प्रैक्टिस नही करती हूं।
सपना ने कहा कि इंस्टेंट जो भी बनता है वो वाली बात है। महादेव अपने आप कर रहे हैं और पॉजिटिविटी और प्यूरिटी और एक सादगी है।
वहीं सपना चौधरी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के शासन काल की तारीफ करते हुए कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ मुझे अच्छे लगते हैं। सीएम योगी का शासन काल बहुत अच्छा है। आज से पहले जब मैं यूपी आती थी तो दंगा, फसाद, मारपीट देखती थी गुंडाराज देखती थी। मैंने इसके पहले यूपी में अपने शो में विवाद देखे हैं लेकिन अब जब मैं यूपी में इंटर करती हूं तो बड़ा सेफ फील होता है। इसके अलावा जब सपना चौधरी से राजनीति में आने के सवाल पर पूछा गया तो उन्होंमने स्पष्ट रूप से कहा कि मैं लोगों के प्यार को पॉलिटिक्स-वे में नहीं ले जा सकती।
इसके साथ ही जब सपना चौधरी से पूछा गया कि हरियाणा और यूपी में क्या अंतर है। इस सवाल पर सपना चौधरी ने कहा कि कोई अंतर नहीं है हर प्रदेश में लोग बदलते है, खाना बदलता है मेंटलिटी बदलती है, पहनावा बदलता है और हर जगह अच्छे लोग भी हैं और बुरे लोग भी है। वहीं उन्होंने कहा कि भोजपुरी डांस में कभी रुचि नहीं है। मुझे बहुत संघर्ष करना पड़ा है और मुझे पब्लिक ने बहुत प्यार दिया है। मैं जो भी हूं इसका श्रेय या तो मेरी मां को हो या फिर जनता को।
Published on:
14 Dec 2023 09:45 pm

बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
