30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीएम समझाते रहे काम का महत्व, बगल में बठे तहसीलदार खेलते रहे मोबाइल पर गेम

यूपी में अधिकारियों की लापरवा और गैर जिम्मेदारी का सामने आया वीडियो। लेखपालों को सरकारी योजनाओं और काम का महत्व समझा रहे थे जिलाधिकारी। बगल में बैठे तहसीलदार अपने मोबाइल पर गेम खेलने में व्यस्त थे।

2 min read
Google source verification
Mobile Game in Meeting

मीटिंग में मोबाइल गेम खेलते अधिकारी

बलिया . अधिकारी दावा करते हैं कि वो सरकार की मंशा के अनुरूप विकास कार्यों को लेकर बेहद सीरियस रहते हैं, पर वो कितना सीरियस रहते हैं यह आए दिन बैठकों के वायरल वीडियो में दिख जाता है, जिसमें वो कभी मोबाइल पर वीडियो देखते, सोशल मीडिया या गेम खेलते दिख जाते हैं। बावजूद इसके अधिकारियों को शर्मिंदगी का एहसास नहीं होता। नाराज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तो अपने यहां बैठकों में अधिकारियों के मोबाइल लाने पर ही प्रतिबंध लगा दिया और मीटिंग के बाहर मोबाइल जमा करा लिये गए। बावजूद ऐसे लापरवाह अधिकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे। ऐसा ही एक मामला बलिया जिले में आया है, जहां जिलाधिकारी की मौजूदगी में हो रहे महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अधिकारी मोबाइल पर सूडोकू गेम खेलते दिखे।

बलिया के कलेक्ट्रेट सभागार में लेखपालों को लैपटॉप वितरण का कार्यक्रम चल रहा था। खुद जिलाधिकारी मौजूद थे इस वितरण कार्यक्रम में और लेखपालों सहित वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को ये समझा रहे थे कि कंप्यूटर और तकनीक से काम कितने आसान हो सकते हैं और उनकी गुणवत्ता में गुणत्मक तरीके से बढ़ सकती है।

पर यह सब बांसडीह के तहसीलदार पं. विद्यासागर दुबे को बेकार लग रही थी, तभी तो वो जिलाधिकारी की इन बातों पर गौर करने के बजाय अपने मोबाइल में सुडोकू गेम खेलने में व्यस्त थे। वह खेल तो गेम रहे थे लेकिन सामने वालों को एक्सप्रेशन इस तरह का दे रहे थे जैसे कोई जरूरी काम मोबाइल पर कर रहे हों। हद तो ये कि मोबाइल पर गेम खेल रहे तहसीलदार पं. विद्यासागर दुबे को यह पता भी नहीं चला कि कब डीएम वहां से उठकर चले गए।

इस बाबत जब एडीएम रामाश्रय से पूछा गया कि अधिकारी सरकारी योजनाओं और उनके क्रियान्वयन को लेकर कितना सक्रिय रहते हैं, तो उन्होंने बड़ी ही बहादुरी से जवाब दिया बहुत ज्यादा सीरियस रहते हैं। इसके बाद उन्हें तहसीलदार पं. विद्यासागर दुबे का कार्यक्रम के दौरान मोबाइल पर गेम खेलने का वीडियो दिखाया गया तो वह चुप हो गए और उसके बाद कुछ नहीं बोले।

By Amit Kumar

Story Loader