बलिया

पुलिस और एसओजी ने 28 पशु के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में नरही पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली है।पुलिस ने भारी मात्रा में गोवंश और हथियार बरामद किया है।  

less than 1 minute read
Nov 15, 2023
पुलिस और एसओजी ने 28 पशु के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

Ballia News: नरही पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने पशु तस्कर को गिरफ्तार कर भारी संख्या में गोवंश और अवैध हथियार भी बरामद किया।

गौरतलब है की थानाध्यक्ष नरही पन्नेलाल और एसओजी प्रभारी अजय यादव स्थानीय थाना क्षेत्र में चेकिंग को मौजूद थे की मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की गाजीपुर की तरफ से दो मिनी ट्रक गोवंश लादकर बिहार जाने की तैयारी में है। सूचना पर विश्वास कर चौकी क्षेत्र के सिकंदरपुर में वाहनों की चेकिंग शुरू की गई।

तस्करों ने पुलिस पर किया फायरिंग

चेकिंग के दौरान इसी एक वाहन तेज गति से आता दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर पहले ही रुक गया तथा पुलिस को अपनी तरफ आता देख पुलिस को निशाना बनाकर फायर झोंक दिया जिसमे पुलिसकर्मी बाल बाल बचे।

जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने दो मिनी ट्रकों में सवार अली मोहम्मद,सोनू खान,दिलशाद खान और रुस्मत अली निवासीगण जिला सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में निरुद्ध कर न्यायालय चालान कर दिया गया है।

पूछताछ के दौरान अभितुक्तगण ने बताया की रायबरेली और सुल्तानपुर जिले से गोवंश का परिवहन कर वध हेतु बिहार ले जाते है।अभियुक्तों के कब्जे से दो मिनी ट्रक नंबर up 44 t 6660 और up 72 t 3582 जिनमे कुल 28 राशि गोवंश के साथ साथ एक अवैध देशी तमंचा भी बरामद हुआ।

Published on:
15 Nov 2023 05:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर